
BCCI on Virat Kohli: 'किसी को भी टीम से बाहर किया जा सकता है, चाहे विराट कोहली हों या कोई और', BCCI से आया बड़ा संदेश
AajTak
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पिछले ढाई साल इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट शतक नहीं लगा सके. पिछले 5 महीनों में उनके बल्ले से फिफ्टी भी नहीं निकली..
BCCI on Virat Kohli: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय अपने बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं. वह लगभग हर मैच में रन बनाने के लिए जूझते दिखाई दे रहे हैं. कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में पिछले ढाई साल से शतक नहीं बनाया है.
इस लचर प्रदर्शन के कारण फैन्स भी निराश हैं. साथ ही अब हर तरफ कोहली को टीम से बाहर करने या उन्हें और मौका देने की बातें होने लगी हैं. कुछ मौका देने के पक्ष में हैं, जबकि कुछ सीधे बाहर करने और अपने को साबित करने की बात करते हैं.
इसी बीच कोहली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक टॉप के अधिकारी का अहम बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सेलेक्शन हमेशा ही प्रदर्शन के आधार पर होता है. इसमें किसी को भी बाहर किया जा सकता है, फिर वो चाहें विराट कोहली हों या फिर कोई प्लेयर.
'कोहली जैसे प्लेयर देश की सेवा के लिए बने'
बीसीसीआई के एक टॉप के अधिकारी ने कहा, 'देखिए विराट कोहली जैसे खिलाड़ी देश की सेवा करने के लिए बने हैं. विराट ने पिछले 10 सालों में जो किया है, वह अद्भुत है. वह सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान रहे हैं. खासकर कोहली ने व्हॉइट बॉल और रेड बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. मगर सभी खिलाड़ी किसी ना किसी समय खराब दौर से गुजरते ही हैं. विराट के साथ भी वैसा ही है. मुझे लगता है कि वह वापसी करेगा.'
'विराट कोहली को बाहर नहीं करना चाहिए'

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.