
BCCI Media Rights: मुकेश अंबानी की कंपनी ने खरीदे BCCI के मीडिया राइट्स, अब इस चैनल पर दिखेंगे टीम इंडिया के घरेलू मैच
AajTak
मुकेश अंबानी की कंपनी वायकॉम18 ने भारतीय क्रिकेट टीम के घरेलू मैचों के लिए मीडिया अधिकार हासिल कर लिए हैं. वायकॉम ने टीवी और डिजिटल दोनों के लिए ये राइट्स खरीदे हैं.
भारत में होने वाले घरेलू क्रिकेट मैचों के लिए टीवी और डिजिटल मीडिया के राइट्स बिक गए हैं. पांच सालों के लिए टीवी और डिजिटल राइट्स रिलायंस (वायकॉम18) ने खरीदे हैं. अब टीम इंडिया के घरेलू मैचों का सीधा प्रसारण टीवी पर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क करेगा. वहीं मोबाइल और लेपटॉप पर जियो सिनेमा भारतीय टीम के घरेलू मुकाबलों का लाइव स्ट्रीमिंग करेगी.
पिछली बार साल 2018 में डिज्नी स्टार ने मीडिया राइट्स हासिल किए थे. इसके लिए डिज्नी ने 6,138 करोड़ रुपये (प्रति गेम 60 करोड़ रुपये) के हिसाब से चुकाए थे. इस बार वायकॉम 18 आगामी पांच सालों के लिए 5,966 करोड़ रुपये का भुगतान करगी. वायकॉम18 प्रति मैच 67.8 करोड़ रुपये (कुल 88 मैच) चुकाएगी.
Congratulations @viacom18 🤝 for winning the @BCCI Media Rights for both linear and digital for the next 5 years. India Cricket will continue to grow in both spaces as after @IPL, and @wplt20, we extend the partnership @BCCI Media Rights as well. Together we will continue to…
बीसीसीआई ने मीडिया राइट्स ई-नीलामी के जरिए बेचे हैं. मीडिया राइट्स खरीदने की रेस में वायाकॉम 18 के अलावा डिज्नी और सोनी शामिल थी. इस पांच साल के चक्र में 88 घरेलू मुकाबले होंगे, जिनमें 25 टेस्ट, 27 वनडे और 36 टी20 इंटरनेशनल शामिल हैं. इन मुकाबलों में भारतीय महिला टीम के मैच शामिल नहीं हैं. वॉयकॉम 18 को महिला टीम के मुकाबलों के प्रसारण अधिकार फ्री में मिले हैं.
सितंबर में ऑस्ट्रेलिया सीरीज से नए चक्र की शुरुआत
बीसीसीाई के मीडिया राइट्स के नए चक्र की शुरुआत सितंबर में भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से शुरू होगी. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ उसकी धरती पर तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं. इन तीनों मैचों का प्रसारण टीवी पर sports18 नेटवर्क करेगा. वहीं जियो सिनेमा मोबाइल और लेपटॉप पर इन मैचों को दिखाएगा.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.