
BCCI Annual Contract List: रहाणे-ईशांत का करियर खत्म! KL राहुल को 'वॉर्निंग', BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ने दिए भविष्य के संकेत
AajTak
बीसीसीआई ने 2022-23 सत्र के लिए भारतीय खिलाड़ियों की कॉनट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है. इस नए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुछ खिलाड़ियों का प्रमोशन हुआ है, वहीं कुछ प्लेयर्स डिमोट भी किए गए हैं. कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और फास्ट बॉलर ईशांत शर्मा को बाहर कर दिया गया है.
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने 2022-23 सीजन के लिए टीम इंडिया के प्लेयर्स की वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है. बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल 26 खिलाड़ियों को जगह दी है. अक्टूबर 2022 से लेकर सितबंर 2022 तक के लिए खिलाड़ियों के साथ करार किया गया है. अबकी बार ग्रेड A+ में चार, A में पांच, ग्रेड B में छह और ग्रेड C में सबसे ज्यादा 11 खिलाड़ियों को जगह मिली है.
इस नए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुछ खिलाड़ियों का प्रमोशन हुआ है, वहीं, कुछ प्लेयर्स डिमोट भी किए गए हैं. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अब ग्रेड A+ में शामिल हो गए हैं. 'सर' जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में शानदार खेल दिखाया था और उनका पिछले साल भी जबरदस्त प्रदर्शन रहा था. इसके उलट केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों को इस बार झटका लगा है और वे डिमोट कर दिए गए हैं
रहाणे, इशांत का करियर खत्म!
कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे , ईशांत शर्मा को बाहर कर दिया गया है. दोनों को बाहर करके बीसीसीआई ने संकेत दे दिया है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के दरवाजे उनके लिए बंद हो चुके हैं. 34 साल के ईशांत शर्मा ने अपना आखिरी मैच साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, वहीं 34 वर्षीय अजिंक्य रहाणे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से टीम से बाहर हैं. भुवनेश्वर कुमार, हनुमा विहारी, दीपक चाहर और ऋद्धिमान साहा जैसे खिलाड़ियों को भी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह नहीं मिली है.
क्लिक करें- टीम इंडिया के खिलाड़ियों की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी, जडेजा-हार्दिक का प्रमोशन, KL राहुल को लगा झटका
ऋद्धिमान और हनुमा विहारी का तो समझ में आता है, लेकिन भुवनेश्वर और दीपक चाहर का लिस्ट से बाहर रहना चौंकाने वाला रहा. 33 साल के भुवनेश्वर ने पिछले साल वर्ल्ड कप में भी भाग लिया था, वहीं दीपक चाहर इंजरी के चलते काफी समय बाहर रहे हैं. भुवी को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर करने का मतलब यह है कि बीसीसीआई अब युवा तेज गेंदबाजों को आजमना चाहता है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.