BB: सलमान खान के शो में बड़ा हंगामा, कंटेस्टेंट ने दी घर जलाने की धमकी, टेंशन में Rakhi Sawant
AajTak
अपने खिलाफ माहौल बनता देख अभिजीत बिचुकले ने आपा खो दिया है. प्रोमो में दिखाया गया है कैसे अभिजीत ने घर को जलाने की धमकी दी है. उन्हें घरवाले गेम से आउट करने की कोशिश कर रहे थे. इससे बौखलाकर अभिजीत ये फैसला नहीं मानते. गुस्से में अभिजीत कहते सुने गए कि मैं जला दूंगा फिर घर अभी.
बिग बॉस सीजन 15 फिनाले से बस चार हफ्ते दूर है. राखी सावंत को फिनाले का टिकट मिल चुका है. अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस एक और खिलाड़ी को टिकट टू फिनाले का दावेदार बनने का मौका देंगे. फिनाले वीक की मंजिल तक पहुंचने के लिए घर में बड़ा हंगामा हो गया है.
मैं रिटायर नहीं हो रहा... 24 घंटे में विक्रांत मैसी का यूटर्न, बोले- मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया
विक्रांत का कहना है कि सबने उनकी बात का गलत मतलब समझा है, वो रिटायर नहीं हो रहे हैं. और ना ही इंडस्ट्री को अलविदा कह रहे हैं. उनके बयान का कुछ और ही मतलब निकाला गया है. वो सिर्फ ब्रेक लेना चाहते हैं. उन्होंने फिल्में साइन की हैं, जिन्हें वो पूरा करेंगे, उसके बाद ब्रेक लेंगे फिर किसी स्क्रिप्ट पर विचार करेंगे.
छोटे पर्दे से अभिनय का आगाज करने वाले विक्रांत मैसी ने 2013 में बॉलीवुड में कदम रखा. पहले 12th फेल ने उन्हें शोहरत के इम्तिहान में पास कराया और अब 'द साबरमती रिपोर्ट' ने बॉलीवुड की खिड़कियों से बाहर निकालकर राजनीतिक गलियारों में पहचान दिला दी. सोमवार को पीएम मोदी के लिए भी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. देखें...