
Bazball: इंग्लैंड का नया तेवर है ‘बेजबॉल’, पर कोच ब्रैंडन मैक्कुलम को लगता है हास्यास्पद
AajTak
ब्रैंडन मैक्कुलम की नई कोचिंग में इंग्लैंड टीम का टेस्ट में आक्रामक खेल देख उन्हें ‘बेजबॉल’ का नाम मिला. इंग्लिश टीम लगातार नए तेवर के साथ खेल रही है...
Bazball: पिछले एक महीने में वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा चर्चा ‘बेजबॉल’ की हुई है, लेकिन इसके प्रेरणास्रोत इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम को इसके बारे में लगातार बातें करना हास्यास्पद लगता है.
मैक्कुलम के उपनाम ‘Baz ’ से प्रेरित होकर ‘बेजबॉल’ नाम टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के बदले आक्रामक तेवरों से जुड़ा है. मैक्कुलम के कोच बनने के बाद से इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से बदली हुई दिख रही है.
न्यूजीलैंड को 3-0 से हराने के बाद भारत के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट में रिकॉर्ड 378 रनों का लक्ष्य हासिल करके उसने जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलियाई टीम के सीनियर बैटर स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के आक्रामक तेवरों को रोमांचक बताया, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि यह अगले साल एशेज सीरीज तक जारी रहेगा.
'चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं हम'
मैक्कुलम ने सेन डब्ल्यूए ब्रेकफास्ट शो पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट से कहा, 'मैने बेजबॉल को लेकर कई बयान देखे. एशेज सीरीज काफी चुनौतीपूर्ण होगी और हमारे तरीके को इससे चुनौती मिलेगी, लेकिन हम इस चुनौती का सामना करने को तैयार हैं,'
उन्होंने कहा, 'खेल का मतलब ही खुद के प्रदर्शन में लगातार सुधार करना और सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ खेलना है. न्यूजीलैंड और भारत भी बेहतरीन टीमें हैं. ऑस्ट्रेलिया की चुनौती अलग है क्योंकि एशेज की प्रतिद्वंद्विता अलग है.'

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.