Bappi Lahiri Funeral Live Updates: श्मशान घाट ले जाया जा रहा बप्पी लाहिड़ी का पार्थिव शरीर, थोड़ी देर में अंतिम संस्कार
AajTak
Bappi Lahiri Funeral live updates: थोड़ी देर में बप्पी लाहिड़ी का अंतिम संस्कार होना है. उनके बेटे बप्पा लाहिड़ी बीती रात पिता के अंतिम संस्कार के लिए यूएस से मुंबई लौटे हैं. बप्पी लाहिड़ी का अंतिम संस्कार मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में किया जाएगा.
लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर के बाद बप्पी लाहिड़ी का जाना म्यूजिक जगत को सदमा दे गया है. 69 साल की उम्र में बप्पी लाहिड़ी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. डिस्को किंग के जाने से सेलेब्स, फैंस समेत सिंगर का परिवार गमगीन हो चला है. थोड़ी देर में बप्पी लाहिड़ी का अंतिम संस्कार होना है. उनके बेटे बप्पा लाहिड़ी बीती रात पिता के अंतिम संस्कार के लिए यूएस से मुंबई लौटे हैं.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.