![Bangladesh: पिछले साल दूर्गा पूजा पंडालों-मंदिरों में हुई थी तोड़फोड़, इस बार खुद पीएम ने संभाला मोर्चा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/10/03/1351977-dusshera.jpg)
Bangladesh: पिछले साल दूर्गा पूजा पंडालों-मंदिरों में हुई थी तोड़फोड़, इस बार खुद पीएम ने संभाला मोर्चा
Zee News
Dussehra 2022: दुर्गा पूजा का उत्साह केवल भारत में ही नहीं है, बल्कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी देखने को मिलता है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि दुर्गा पूजा सिर्फ हिंदू समुदाय का त्योहार नहीं है, बल्कि यह बुरी ताकतों के विनाश का प्रतीक है. यह अब एक सार्वभौमिक त्योहार है.
नई दिल्ली: Dussehra 2022: दुर्गा पूजा का उत्साह केवल भारत में ही नहीं है, बल्कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी देखने को मिलता है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि दुर्गा पूजा सिर्फ हिंदू समुदाय का त्योहार नहीं है, बल्कि यह बुरी ताकतों के विनाश का प्रतीक है. यह अब एक सार्वभौमिक त्योहार है.
पीएम हसीना ने दुर्गा पूजा की दी बधाई उन्होंने कहा, "बुरी ताकतों का विनाश और सत्य और सौंदर्य की पूजा शारदीय दुर्गोत्सव का मुख्य उद्देश्य है. दुर्गा पूजा के अवसर पर, मैं हिंदुओं सहित सभी नागरिकों के लिए शांति, कल्याण और समृद्धि की कामना करती हूं."