
Baharampur Lok Sabha Election Results 2024 Live: यूसुफ पठान की राजनीतिक पारी का फैसला आज, बस थोड़ी देर का इंतजार
AajTak
Baharampur Election Results 2024 Live Updates: पश्चिम बंगाल के बहरामपुर लोकसभा सीट पर सबकी निगाहें हैं. इस सीट पर टीएमसी उम्मीदवार एवं पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान, कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी और बीजेपी कैंडिडेट निर्मल कुमार साहा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती आज (4 जून) हो रही है. लोगों की नजरें पश्चिम बंगाल के बहरामपुर लोकसभा सीट पर भी हैं. इस सीट पर TMC (तृणमूल कांग्रेस) उम्मीदवार एवं पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान, कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी और बीजेपी कैंडिडेट डॉ. निर्मल कुमार साहा के बीच त्रिकोणीय मुकाबले है. इस सीट के चुनाव परिणाम से जुड़ी पूरी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए...
इस सीट से लगातार पांच चुनाव जीत चुके चौधरी
इस सीट से अधीर रंजन चौधरी मौजूदा सांसद हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के अपूर्वा सरकार को 80,696 मतों के अंतर से हराया था. 2014 में चौधरी ने टीएमसी के इंद्रनील सेन को 1,56,567 मतों के बड़े अंतर से हराया था. जबकि 2009 के आम चुनाव में अधीर रंजन चौधरी ने रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (RSP) के प्रमोद मुखर्जी को हराकर सीट जीती थी. कुल मिलाकर चौधरी इस सीट पर लगातार पांच बार चुनाव जीत चुके हैं. पहली बार उन्होंने 1999 में चुनाव लड़ा था. अब देखना होगा कि अधीर रंजन चौधरी जीत का सिक्सर लगाते हैं या यूसुफ पठान राजनीति की अपनी पहली परीक्षा पास कर पाते हैं या निर्मल साहा सरप्राइज करते हैं.
41 साल के यूसुफ पठान पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. पठान ने फरवरी 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायमेंट ले लिया था. पठान टी20 वर्ल्ड कप (2007) और 2011 में 50 ओवर वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. यूसुफ पठान ने भारत के लिए 57 वनडे मैचों में 27 की औसत से 810 रन बनाए. वहीं 22 टी20 मैचों में उनके नाम 236 रन रहे. उन्होंने वनडे में 2 शतक और 3 अर्धशतक भी ठोके. यूसुफ पठान ने वनडे में 33 और टी20 में 13 विकेट भी अपने नाम किए.
यूसुफ पठान ने टी20 वर्ल्ड कप (2007) में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया मुकाबला उनके टी20 करियर का आखिरी मैच था. वहीं, 2008 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने वनडे करियर का आगाज किया था. यूसुफ ने भारत के लिए आखिरी वनडे 2012 में खेला था.
बहरामपुर लोकसभा में सात विधानसभा क्षेत्र

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.