
Babar Azam-Virat Kohli: ‘कौन-सा वाला...’, जब रिपोर्टर ने बाबर से पूछा- आपने जो कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा...
AajTak
बाबर आजम और विराट कोहली के बीच लगातार रिकॉर्ड को लेकर होड़ लगी रहती है. हाल ही में टी-20 रैंकिंग से जुड़ा एक रिकॉर्ड तोड़ने पर बाबर आजम से जब सवाल हुआ, तब उन्होंने इसका जवाब दिया.
मौजूदा दौर के बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की तुलना टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली से होती है. बाबर आजम ने हाल ही में विराट कोहली का एक रिकॉर्ड तोड़ा था, जिसमें वह टी-20 रैंकिंग में सबसे ज्यादा दिनों तक नंबर-1 पर रहने वाले बल्लेबाज बन गए. अब इसी को लेकर बाबर आजम से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा गया, जिसपर उनका रिएक्शन देखने लायक था.
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज़ से पहले बाबर आजम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, जिसमें उनसे इस रिकॉर्ड के बारे में सवाल हुआ. रिपोर्टर ने पूछा कि आपने अभी एक रिकॉर्ड तोड़ा है, वो भी विराट कोहली का. जिसपर बाबर आजम ने कहा कि कौन-सा?
रिपोर्टर ने आगे कहा कि टी-20 रैंकिंग में अब आप सबसे ज्यादा दिन तक नंबर-1 रहे. इसपर बाबर आजम ने कहा कि मैं ऊपर वाले का शुक्र अदा करता हूं, ये मेहनत है. हमारी कोशिश यही रहती है कि हम अपना बेस्ट देते रहें.
बता दें कि टी-20 रैंकिंग में सबसे ज्यादा दिन तक नंबर-1 पर बने रहने का रिकॉर्ड पहले विराट कोहली के नाम था. वह 1013 दिन तक नंबर-1 पॉजिशन पर बने रहे थे, हाल ही में बाबर आजम ने इसी रिकॉर्ड को तोड़ा है. बाबर आजम वनडे, टेस्ट और टी-20 तीनों ही फॉर्मेट की रैंकिंग में टॉप-5 पर बने हुए हैं.
विराट कोहली और बाबर आजम के बीच अलग-अलग लेवल पर होड़ लगी रहती है. विराट कोहली एक तरफ जहां पिछले दो साल से एक शतक के इंतज़ार में हैं, वहीं बाबर आजम लगातार बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. बाबर आजम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज़ में दमदार प्रदर्शन किया था.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.