
Babar Azam T20 WC 2022: बाबर आजम के बुरे दौर पर भारतीय प्लेयर का ट्वीट वायरल, ‘This shall to pass’
AajTak
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की खराब फॉर्म जारी है. नीदरलैंड्स के खिलाफ भी बाबर आजम कोई कमाल नहीं कर पाए और अब वह सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जा रहे हैं. इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अबतक एक ही जीत दर्ज कर पाया है.
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के लिए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 काफी बुरा जा रहा है. इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को शुरुआती दो मैच में हार मिली और फिर रविवार को उसने नीदरलैंड्स को मात देकर उसने अपना जीत का खाता खोला. लेकिन इन तीन मैच में एक चीज़ नहीं बदली, वो थी बाबर आजम की खराब फॉर्म. मौजूदा वक्त में बाबर आजम को दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में वह अभी तक एक भी बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं. बाबर आजम अबतक सिर्फ 0, 4, 4 ही रन बना पाए हैं. टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भी उनकी खराब फॉर्म चिंता का विषय बनी थी, ऐसे में अब कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम पर तंज कसा है और एक स्पेशल ट्वीट किया है.
This too shall pass. Stay strong @babarazam258. 🙏🏽
अमित मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि ये पल भी गुजर जाएगा, आप मज़बूत बने रहिए बाबर आजम. अमित मिश्रा के इस ट्वीट को हज़ारों लोगों ने रिट्वीट और लाइक किया है, यह ट्वीट सुर्खियां बटोर रहा है. लेकिन इस ट्वीट में भी तंज है, दरअसल जब बाबर आजम रन बना रहे थे और विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. उस वक्त बाबर आजम ने ऐसा ही ट्वीट किया था और विराट कोहली के सपोर्ट में खड़े हुए थे. अब हर कोई बाबर आजम से इस तरह की अपील कर रहा है, क्योंकि इस वक्त विराट कोहली रन बना रहे हैं और बाबरर आजम को काफी दिक्कतें हो रही हैं. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में बाबर आजम • बनाम भारत- 0 • बनाम जिम्बाब्वे- 4 • बनाम नीदरलैंड्स- 4टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम • बनाम भारत- 4 विकेट से हार • बनाम जिम्बाब्वे- 1 रन से हार • बनाम नीदरलैंड्स- 6 विकेट से जीत

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.