
Australian Team New Coach: ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिला नया कोच, जस्टिन लैंगर की जगह ये संभालेंगे नई जिम्मेदारी
AajTak
जस्टिन लैंगर ने इसी साल 5 फरवरी को ही कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद एंड्रयू मैक्डोनाल्ड को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच बनाया गया था...
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को अब एक नए हेड कोच मिल गए हैं, जो पूर्व दिग्गज जस्टिन लैंगर की जगह नई जिम्मेदारी संभालते दिखाई देंगे. यह नए हेड कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड होंगे. यह फैसला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (CA) ने बुधवार को शेयर किया है.
जस्टिन लैंगर ने इसी साल 5 फरवरी को ही कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद एंड्रयू मैक्डोनाल्ड को अंतरिम कोच बनाया गया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने उन्हें परमानेंट कोच बना दिया है. हालांकि मैक्डोनाल्ड का यह कार्यकाल 4 साल के लिए रहेगा.
लैंगर की कोचिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को एशेज सीरीज में 4-0 से बुरी तरह हराया था. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम चैम्पियन बनी थी. इसके बावजूद सीए ने लैंगर का कार्यकाल बढ़ाने से इनकार कर दिया था. हालांकि शॉर्ट टर्म के लिए कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था, जो लैंगर ने स्वीकार नहीं किया. इस तरह उन्होंने फरवरी में ही पद से इस्तीफा दे दिया था.
खिलाड़ी भी नहीं चाहते थे कि लैंगर कोच बने रहें
लैंगर के कार्यकाल का ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए कड़वा माना जाता है. उनके रहते ही 2018 'सेंडपेपर गेट' यानी बॉल टेम्परिंग स्कैंडल हुआ था. टीम के खिलाड़ी भी नहीं चाहते थे कि लैंगर ही मुख्य कोच बने रहें. यही वजह रही कि ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने उन्हें टाटा बाय-बाय कह दिया. यह बात ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भी कही थी. जबकि वनडे और टी20 के कप्तान एरॉन फिंच ने नए कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड की तारीफ की है.
पैट कमिंस ने भी मामले में अपनी बात रखी थी

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.