
Australian Team New Coach: ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिला नया कोच, जस्टिन लैंगर की जगह ये संभालेंगे नई जिम्मेदारी
AajTak
जस्टिन लैंगर ने इसी साल 5 फरवरी को ही कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद एंड्रयू मैक्डोनाल्ड को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच बनाया गया था...
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को अब एक नए हेड कोच मिल गए हैं, जो पूर्व दिग्गज जस्टिन लैंगर की जगह नई जिम्मेदारी संभालते दिखाई देंगे. यह नए हेड कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड होंगे. यह फैसला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (CA) ने बुधवार को शेयर किया है.
जस्टिन लैंगर ने इसी साल 5 फरवरी को ही कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद एंड्रयू मैक्डोनाल्ड को अंतरिम कोच बनाया गया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने उन्हें परमानेंट कोच बना दिया है. हालांकि मैक्डोनाल्ड का यह कार्यकाल 4 साल के लिए रहेगा.
लैंगर की कोचिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को एशेज सीरीज में 4-0 से बुरी तरह हराया था. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम चैम्पियन बनी थी. इसके बावजूद सीए ने लैंगर का कार्यकाल बढ़ाने से इनकार कर दिया था. हालांकि शॉर्ट टर्म के लिए कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था, जो लैंगर ने स्वीकार नहीं किया. इस तरह उन्होंने फरवरी में ही पद से इस्तीफा दे दिया था.
खिलाड़ी भी नहीं चाहते थे कि लैंगर कोच बने रहें
लैंगर के कार्यकाल का ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए कड़वा माना जाता है. उनके रहते ही 2018 'सेंडपेपर गेट' यानी बॉल टेम्परिंग स्कैंडल हुआ था. टीम के खिलाड़ी भी नहीं चाहते थे कि लैंगर ही मुख्य कोच बने रहें. यही वजह रही कि ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने उन्हें टाटा बाय-बाय कह दिया. यह बात ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भी कही थी. जबकि वनडे और टी20 के कप्तान एरॉन फिंच ने नए कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड की तारीफ की है.
पैट कमिंस ने भी मामले में अपनी बात रखी थी

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.