AUS vs PAK 2nd Test: 28 साल से ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की हो रही बेइज्जती... MCG में भी कंगारुओं ने कर दी दुर्गति
AajTak
ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी टीम की हार का सिलसिला जारी है. अब ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट मैच में भी पाकिस्तान को 79 रनों से हरा दिया है. पाकिस्तानी टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में यह लगातार 16वीं हार रही.
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में 79 रनों से जीत हासिल की है. 317 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम खेल के चौथे दिन (29 दिसंबर) 237 रनों पर ढेर हो गई. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो कप्तान पैट कमिंस रहे, जिन्होंने कुल दस विकेट लिए. दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है,
28 साल से लगातार हार रहा पाकिस्तान
देखा जाए तो पाकिस्तानी टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर यह लगातार 16वीं हार रही. इससे पहले पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर आखिरी टेस्ट जीत साल 1995 में मिली थी. तब वसीम अकरम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सिडनी टेस्ट मैच में 74 रनों से मात दी थी. यानी पाकिस्तानी टीम ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 28 साल से कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है.
Pat Cummins completed a 10-wicket match haul in Australia's 79-run win to take an unassailable 2-0 series lead. Day four report 👇#AUSvPAK | @ARamseyCricket
दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी में 318 रनों का स्कोर खड़ा किया था. मार्नस लाबुशेन ने 63 और उस्मान ख्वाजा ने 42 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से आमेर जमाल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए.
जवाब में पाकिस्तानी टीम अपनी पहली पारी में 264 रन ही बना पाई. अब्दुल्लाह शफीक ने 62 और कप्तान शान मसूद ने 54 रन बनाए. कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने पांच और नाथन लायन ने चार विकेट हासिल किए. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 54 रनों की उपयोगी लीड मिली.