Assam Assembly Election 2021: राहुल गांधी ने Badruddin Ajmal के सामने घुटने टेके, जनता देगी जवाब: नरेंद्र सिंह तोमर
Zee News
केंद्रीय कृषि मंत्री और बीजेपी के असम प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) का दावा है कि राज्य में फिर से उनकी ही पार्टी की सरकार बनेगा. तोमर ने कहा कि कांग्रेस ने अजमल के साथ गठबंधन करके जनता से धोखा किया है.
गुवाहाटी: नॉर्थ ईस्ट का दरवाजा कहे जाने वाले असम (Assam Assembly Election 2021) में बीजेपी दोबारा से सत्ता में आने के लिए कांग्रेस पर जमकर हमला बोल रही है. Zee News को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में केंद्रीय कृषि मंत्री और बीजेपी के असम प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने कहा कि उनकी पार्टी की इस राज्य में दोबारा जीत निश्चित है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने पिछले 5 सालों में जनता के लिए बहुत काम किया है, जिसका लाभ उसे चुनाव में मिलेगा. सवाल- आप चुनाव प्रभारी है. क्या आपको लग रहा है कि बीजेपी अपने गठबंधन के साथ बदरुद्दीन अजमल और कांग्रेस की उस चुनौती का सामना कर पाएगी, जिससे वह सत्ता में बरकरार रह सके?जवाब- भारतीय जनता पार्टी बहुत मजबूत पार्टी है. पिछले 5 साल में बीजेपी का जनाधार और बढ़ा है. बीजेपी की सरकार ने इन 5 वर्षों में असम में शांति सुरक्षा और विकास देने का सफल प्रयत्न किया है. इन कारणों से बीजेपी के प्रति आम जनता के विश्वास में बढ़ोतरी हुई है. इसलिए हमें भरोसा है कि बीजेपी पहले से ज्यादा मतों से सरकार बनाने में सफल होगी. जहां तक कांग्रेस और अजमल का सवाल है, यह गठबंधन पूरी तरह से आप्रसांगिक हो गया है. कांग्रेस को जब रिजल्ट आएगा, तब अपनी हैसियत का पता चलेगा. AIUDF एक सांप्रदायिक पार्टी है. तरुण गोगोई के समय में भी अजमल के साथ कभी भी समझौते की स्थिति नहीं बनी. तरुण गोगोई जानते थे कि अजमल किस स्थिति का व्यक्ति है. लेकिन राहुल गांधी ने अजमल के सामने घुटने टेके और और पूरी तरह से बदरुद्दीन अजमल की गोद में बैठ गए. इससे कांग्रेस का सांप्रदायिक चरित्र एक बार फिर उजागर हुआ है.BJP Leader Vinod Tawde Video: एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) के कार्यकर्ता तावड़े और नालासोपारा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजन नाइक के बीच बैठक के दौरान पालघर के विवांता होटल में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं. BVA कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि तावड़े को 5 करोड़ रुपये की नकदी के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया.
Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?