Asia Cup History: गुस्सा और बदला... ऐसे शुरू हुआ था एशिया कप, पाकिस्तान ने भी दिया था भारत का साथ
AajTak
एशिया कप की शुरुआत बेहद ही अनोखे अंदाज में हुई थी. इसके बारे में जानकर आप यही कहेंगे कि इसकी शुरुआत गुस्से में और बदला लेने के उद्देश्य से की गई थी. एशिया कप को शुरू करने का पूरा श्रेय बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एनकेपी साल्वे को जाता है. उन्होंने ही ACC की भी नींव रखी थी.
Asia Cup History: एशिया कप 2023 का आगाज जल्द होने वाला है. इसका पहला मैच 30 अगस्त को खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 19 सितंबर को होगा. इस बार एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा. यानी कुल 13 में से 4 मैच पाकिस्तान में होंगे, जबकि फाइनल समेत बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे.
इन सबके बीच फैन्स को सबसे ज्यादा इतंजार जिस मैच का है, वो भारत-पाकिस्तान के बीच जंग है. यह महामुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. यहां तक तो आपने यह जान ही लिया होगा कि एशिया कप कब और कहां खेला जाएगा.
एशिया कप की शुरुआत किस तरह हुई?
मगर फैन्स के मन में यह सवाल जरूर होगा कि आखिर एशिया कप की शुरुआत कब, कैसे और किन हालातों में हुई होगी? यहां बता दें कि एशिया कप की शुरुआत बेहद ही अनोखे अंदाज में हुई थी. इसके बारे में जानकर आप यह भी कह सकते हैं कि इसक शुरुआत गुस्से में और बदला लेने के उद्देश्य से की गई थी.
दरअसल, एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी. हुआ ऐसा था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष एनकेपी साल्वे हुआ करते थे. विज्डन के मुताबिक साल्वे 25 जून 1983 को लॉर्ड्स में खेले वनडे वर्ल्ड कप फाइनल को स्टैंड से देखना चाहते थे. मगर तब उन्हें टिकट नहीं मिला.
गुस्से में BCCI अध्यक्ष साल्वे ने खाई कसम!