
Asia Cup 2023: एशिया कप में उलझ गया मामला... पाकिस्तान में कौन से होंगे 4 मैच? जानिए समीकरण
AajTak
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने इसी साल होने वाले एशिया कप की तारीखों का ऐलान कर दिया है. एशिया कप में कुल 6 टीमों के बीच 13 मैच होंगे. इसमें पाकिस्तान सिर्फ 4 मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे. पाकिस्तान में कौन से 4 मैच होंगे, इसको लेकर मामला उलझता दिख रहा है...
Asia Cup 2023 Schedule: इसी साल होने वाले एशिया कप की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने गुरुवार (15 जून) को ही यह जानकारी दी. एसीसी के मुताबिक, इस बार एशिया कप का आगाज 31 अगस्त को होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा.
सबसे बड़ी बात ये है कि इस बार एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा. यानि टूर्नामेंट के सभी मैच दो देशों पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे. मगर इसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास ही रहेगी.
एशिया कप में 6 टीमों के बीच होंगे 13 मैच
इस बार एशिया कप में भारत और पाकिस्तान समेत कुल 6 टीमों के बीच 13 मैच खेले जाएंगे. इसमें फाइनल भी शामिल है, जो संभवतः श्रीलंका में ही खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान सिर्फ 4 मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे. सभी 6 टीमों के दो ग्रुप में बांटा जाएगा.
मगर यहां अब एक सबसे बड़ा मामला यह उलझ रहा है कि पाकिस्तान में होने वाले 4 मुकाबले कौन से होंगे. क्योंकि बीसीसीआई ने तो पहले ही साफ कर दिया है कि वो टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजेगा. ऐसे में टीम इंडिया तो अपना कोई भी मैच पाकिस्तान में नहीं खेलेगी. जबकि भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं. ऐसे में मामला काफी उलझता जा रहा है, जो एशिया कप के फुल शेड्यूल जारी होने के बाद ही सुलझता नजर आएगा.
Dates and venues have been finalised for the Asia Cup 2023! The tournament will be held from 31st August to 17th September in a hybrid model - with 4 matches being held in Pakistan and the rest in Sri Lanka! https://t.co/bvkfSSAp9w#AsiaCup #ACC

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.