Ashes 2021: पहला मैच गंवाने के बाद इंग्लैंड को झटका, ICC ने काटी 100% मैच फीस
AajTak
ऑस्ट्रेलिया ने एशेज़ सीरीज़ के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को मात दे दी है. इंग्लैंड को हार के बाद एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि स्लो ओवर रेट की वजह से आईसीसी ने 100 फीसदी मैच फीस काट ली है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज़ का पहला मुकाबला गंवाने के बाद इंग्लैंड को एक और झटका लगा है. आईसीसी ने स्लो ओवर रेट की वजह से इंग्लैंड पर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है, जबकि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप प्वाइंट टेबल में उसके पांच प्वाइंट भी काटे गए हैं. इसी के साथ टेस्ट चैम्पियनशिप की रैंकिंग में इंग्लैंड नीचे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. इंग्लैंड के अब सिर्फ 9 प्वाइंट हैं और उससे नीचे अब सिर्फ बांग्लादेश ही है. इंग्लैंड पर ये जुर्माना इसलिए लगाया गया है क्योंकि वह तय समय से पांच ओवर शॉर्ट थी, आईसीसी के नियमों के मुताबिक, हर एक ओवर पर एक प्वाइंट काटा जाता है. इंग्लैंड टीम के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड पर भी 15 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है. पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने ट्रैविस हेड को मैच के दौरान आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करने के लिए कहा गया. England docked World Test Championship points after first #Ashes Test.#WTC23 | More details 👇https://t.co/I2tWyt1MeD
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.