Arthur Fagg: ...जब इस बल्लेबाज ने जड़ी 1 मैच में 2 डबल सेंचुरी, क्रिकेट इतिहास में सिर्फ 2 बार हुआ ऐसा
AajTak
एक फर्स्ट क्लास मैच में दो दोहरे शतक जड़ने का कारनामा सिर्फ दो बार हुआ है. 86 साल पहले आज ही के दिन पहली बार ऐसा रिकॉर्ड बना था. तब आर्थर फैग ने एसेक्स के खिलाफ काउंटी चैम्पियनशिप मैच में दो दोहरे शतक जड़े थे.
किसी फर्स्ट क्लास क्रिकेट (प्रथम श्रेणी क्रिकेट) मैच में एक ही बल्लेबाज के दो दोहरे शतक. यह कीर्तिमान निश्चित तौर पर चौंकाता है. लगभग 200 साल के प्रथम श्रेणी क्रिकेट इतिहास में ऐसा अब तक महज दो बार हुआ है. 86 साल पहले यानी साल 1938 में आज ही (15 जुलाई) के दिन पहली बार ऐसा करनामा हुआ था.
तब इंग्लैंड के बल्लेबाज आर्थर फैग ने केंट की ओर से खेलते हुए एसेक्स के खिलाफ काउंटी चैम्पियनशिप मैच में दो दोहरे शतक जड़े थे. कोलचेस्टर में हुए मैच में फैग ने 244 और नाबाद 202* रनों की पारियां खेली थीं. खास बात यह है कि फैग ने पहली पारी में अपने 244 रन शुरुआती दिन के खेल के दौरान पांच घंटे में ही बना दिए थे. इस दौरान उन्होंने लंच से पहले ही शतक पूरा कर लिया था.
इंग्लैंड के लिए फैग का निराशाजनक प्रदर्शन
आर्थर फैग ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अंबार लगा दिया, लेकिन वो इंग्लैंड के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल पाए. फैग ने 5 टेस्ट मैचों में 18.75 की खराब औसत से 150 रन बनाए. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 39 रहा. फैग ने कुल मिलाकर 435 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें उनके नाम पर 36.05 के एवरेज से 27291 रन दर्ज हैं.
फैग ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 58 शतक और 128 अर्धशतक लगाए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में फैग का बेस्ट स्कोर नाबाद 269 रन रहा. फैग ने आगे चलकर अंपायरिंग को अपना करियर बनाया. इस दौरान फैग ने 18 टेस्ट और 7 ओडीआई मैचों में अंपायर की भूमिका निभाई. 13 सितंबर 1977 को फैग ने 62 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.
...फिर इस श्रीलंकाई ने दोहराया ये कारनामा
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.