
Arshdeep Singh: साउथ अफ्रीका के खिलाफ कहर ढा सकता है यह बॉलर, सहवाग ने जहीर खान से की तुलना
AajTak
अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स (PBKS) ने आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. अर्शदीप ने टीम के लिए डेथ ओवरों में कसी हुई बॉलिंग की.
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रविवार को 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की थी. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जबकि अनकैप्ड खिलाड़ियों अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को पहली बार टीम में चुना गया.
अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी अर्शदीप सिंह की जमकर तारीफ की है. सहवाग ने अर्शदीप की तुलना जहीर खान और आशीष नेहरा जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों से की है.
सहवाग ने कही ये बात
सहवाग ने क्रिकबज से कहा 'अर्शदीप ने मुझे प्रभावित किया है क्योंकि वह पंजाब किंग्स के लिए आखिरी तीन ओवरों में से दो ओवर फेंक रहे थे. उनके पास भले ही इतने विकेट न हों, लेकिन उनका इकोनॉमी रेट काफी शानदार है. वह ऐसे गेंदबाज है जो नई गेंद से एक और स्लॉग ओवरों में दो ओवर फेंकते हैं.
सहवाग ने बताया, 'मैंने अपने समय में केवल जहीर खान और आशीष नेहरा को ऐसा करते देखा है. अब अर्शदीप सिंह के अलावा जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ही ऐसा करते हैं. स्लॉग ओवरों में गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल काम है.'
चार करोड़ में रिटेन हुए थे अर्शदीप

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.