
Arshdeep Singh: 'उसकी जगह मैं भी...', अर्शदीप सिंह के कैच छोड़ने पर रवि बिश्नोई ने दिया दिलचस्प बयान
AajTak
एशिया कप 2022 में अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में आसिफ अली का अहम मौके पर कैच टपका दिया था, जिसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे. अब टीम इंडिया के लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई ने अर्शदीप सिंह के कैच छोड़ने को लेकर बयान दिया है. रवि बिश्नोई का कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ऐसे मौके पर वह खुद भी कैच छोड़ सकते थे.
हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2022 में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-चार मुकाबले में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. उस मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का अहम मौके पर कैच टपका दिया था, जिसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे. खासकर सीमा-पार मौजूद कुछ लोगों ने इस तेज गेंदबाज को ट्रोल करते हुए खालिस्तान तक से फर्जी कनेक्शन बना डाला था.
अब टीम इंडिया के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने अर्शदीपसिंह के कैच छोड़ने को लेकर बयान दिया है. 22 साल के रवि बिश्नोई का कहना है कि एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण कैच छोड़ने वाले अर्शदीप सिंह की जगह वह भी हो सकते थे. बिश्नोई ने उस मैच में चार ओवर में 28 रन देकर एक विकेट झटककर काफी प्रभावित किया था. बिश्नोई टी20 विश्व कप के लिए चुनी गयी टीम में जगह नहीं बना सके हैं क्योंकि उनसे सीनियर युजवेंद्र चहल को मौका मिला है.
वह मानसिक रूप से काफी मजबूत: बिश्नोई
भारत के लिए 2022 में 10 टी20 इंटरनेशन मैच खेलने वाले बिश्नोई ने पीटीआई से कहा, 'पाजी मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं. हम सभी जानते हैं कि कैच छूटना खेल का हिस्सा है. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी से भी ऐसा हो सकता है और ऐसा भी हो सकता था कि वह गेंदबाजी कर रहा होता और मैं इस कैच को छोड़ देता. अर्शदीप मजबूत इरादे वाला खिलाड़ी है. उस कैच को छोड़ने के बाद आपने देखा कि उसने डेथ ओवर्स में कितनी अच्छी गेंदबाजी की. ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि वह परेशान था. वह मानसिक रूप से इतना मजबूत है.'
लेग-ब्रेक बॉलिंग पर काम कर रहे हैं बिश्नोई
जोधपुर के इस गेंदबाज ने कहा, 'टीम प्रबंधन में से किसी ने भी मुझे लेग ब्रेक पर महारत हासिल करने को नहीं कहा है. बल्कि पूर्व लेग स्पिनर साईराज बहुतुले ने उन्हें कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है जो टीम के गेंदबाजी कोच में से एक हैं. बिश्नोई ने कहा, 'मैंने साईराज सर से बात की थी और उन्होंने कहा कि अच्छा है कि अगर मैं इस वैरिएशन पर काम कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि तुम एक घातक लेग ब्रेक डालने पर काम कर रहे हो और तुम निश्चित रूप से इसे परफेक्ट तरह से फेंक पाओगे. मैं इस पर काम कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि इसमें महारत हासिल कर लूं.’

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.