
Arjun Tendulkar: सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने लिया बड़ा फैसला, छोड़ देंगे मुंबई की टीम!
AajTak
अर्जुन तेंदुलकर अब अगले रणजी सीजन में मुंबई नहीं बल्कि गोवा के लिए खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. अर्जुन ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को टीम छोड़ने की जानकारी दी है और एनओसी की मांग की है. इस फैसले के बाद क्या होगा, जानिए...
भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के बेटे ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अर्जुन तेंदुलकर अगले रणजी सीजन से पहले मुंबई की टीम को छोड़ने की तैयारी में हैं. इसके लिए उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को सूचित कर दिया है और अब मंजूरी मिलने का इंतज़ार है. अर्जुन तेंदुलकर अब मुंबई नहीं बल्कि गोवा के लिए क्रिकेट खेलते नज़र आ सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि लगातार टीम का हिस्सा होने के बावजूद अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई की ओर से खेलने का हिस्सा नहीं मिला है.
अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से NoC मांगी है, ताकि उनका ट्रांसफर बिना किसी दिक्कत के किया जा सके. गोवा क्रिकेट एसोसिशन के सेक्रेटरी विपुल फाड़के ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि अर्जुन तेंदुलकर गोवा के लिए प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना चाहते हैं, इसके लिए उन्होंने बातचीत की है. विपुल के मुताबिक, एक बार अर्जुन तेंदुलकर को एमसीए से एनओसी मिल जाती है तो उनका फिटनेस टेस्ट किया जाएगा और उसके बाद उनकी गोवा टीम में एंट्री हो सकती है. बता दें कि मुंबई की रणजी टीम ने पिछले सीजन में अर्जुन तेंदुलकर को अपने साथ जोड़ा था. सीनियर टीम में आने के बाद अर्जुन तेंदुलकर को कोई मैच नहीं मिला था. 22 साल के अर्जुन तेंदुलकर इससे पहले भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं, साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग में वह मुंबई इंडियंस के साथ हैं. हालांकि, यहां भी पिछले दो सीजन से अर्जुन तेंदुलकर को कोई मैच खेलने को नहीं मिला है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.