Apple पर बातचीत सुनने का आरोप, कंपनी यूजर्स को देगी 814 करोड़ का मुआवजा!
AajTak
Apple वैसे प्राइवेसी के लिए जाना जाता है. लेकिन समय समय पर कंपनी पर भी आरोप लगते रहे हैं. इस बार कंपनी एक क्लास ऐक्शन लॉसूट को सेटल करने के लिए 95 मिलियन अमेरिका डॉलर्स देने के लिए राजी है. क्लास ऐक्शन लॉसूट में ऐपल पर लोगों ने आरोप लगाया था कि कंपनी Siri के जरिए बिना इजाजत ही यूजर्स की बातचीत सुनती है. अगले महीने हियरिंग के बाद अगर ये अप्रूव्ड होता है तो iPhone और दूसरे ऐपल प्रोडक्ट्स के यूजर्स को कंपनी पैसे दे सकती है.
More Related News
HMD New Smartphone: HMD ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो बजट रेंज में आता है. कंपनी ने इस फोन को फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया है. ये फोन एंट्री लेवल यूजर्स के लिए हैं, जो 4000mAh की बैटरी के साथ आता है. फोन Android 14 Go Edition पर काम करता है. इसमें 8MP का रियर कैमरा दिया गया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.