Anurag Kashyap के पास है हिट फिल्म का फॉर्मूला! बोले- पैन इंडिया जैसी कोई मूवी नहीं होती
AajTak
19 अगस्त को अनुराग कश्यप की फिल्म 'दोबारा' रिलीज हो रही है, जिसकी लीड एक्ट्रेस तापसी पन्नू हैं. फिल्म रिलीज से पहले अनुराग कश्यप से दोबारा के निर्देशन पर बात की गई. इसके अलावा उनसे पैन इंडिया फिल्मों पर भी सवाल किये गये. इंडिया टुडे मैगजीन को दिये इंटरव्यू में अनुराग कहते हैं, पैन-इंडिया जैसी कोई फिल्म नहीं होती. साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री के नये फिल्म मेकर्स को एडवाइस भी दी है.
गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) इन दिनों अपनी फिल्म दोबारा को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म की लीड स्टार तापसी पन्नू हैं. वहीं प्रोड्यूसर एकता कपूर. दोबारा एक सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर फिल्म है, जो कि 19 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. अनुराग बॉलीवुड में अपने बेहतरीन डायरेक्शन के लिये जाने जाते हैं. इसके अलावा वो अपने बेबाकपन के लिये भी मशहूर हैं. हाल ही में उन्होंने इंडिया टुडे मैगजीन के साथ ही उन्होंने दोबारा और आज की फिल्मों पर बात की है.
स्पैनिश फिल्म मिराज (2018) के हिंदी एडैप्टेशन दोबारा को आखिर आप खुद क्यों निर्देशित करना चाहते थे?
इसके जवाब में बात करते हुए उन्होंने कहा, सांड़ की आंख (2019) की शूटिंग के वक्त तापसी पन्नू इसकी स्क्रिप्ट लेके आई थीं. तब तक मिराज रिलीज नहीं हुई थी, तो मेरे लिए वह एक स्क्रिप्ट ही थी. पहले उन्होंने कोई डायरेक्टर सुझाने को कहा जो तापसी को लेकर वह फिल्म करे. पढ़ा तो लगा कि इसे मुझे करना चाहिए. ऐसा मिस्ट्री ड्रामा पहले किया नहीं था.
दोबारा बनाते वक्त आपके भीतर के राइटर को डायरेक्टर से अलग रख पाना क्या आसान था?
इस बारे में वो कहते हैं, बिल्कुल. मेरा फोकस हमेशा काम पर रहता है. लेखक की भूमिका में होने पर सिर्फ लिखता हूं. डायरेक्टर होने पर बस वही करता हूं. और एडिटिंग करते वक्त सिर्फ एडिटिंग पर ही ध्यान रहता है.
फिल्म डायरेक्शन के काम में आपको दो दशक से ज्यादा हो गए. कुछ काम तो अब आपके लिए आसान हो गए होंगे!
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. दिल्ली की बेटी और मुंबई की सुपरस्टार कुशा कपिला ने साहित्य आज तक में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पनी जीवन यात्रा, सपनों, चुनौतियों और सफलताओं को साझा किया.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'अध्यात्म और अभिनय' के सत्र में लेखक और एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा शामिल हुए. अखिलेंद्र ने अभिनय की दुनिया में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्म का महत्व समझाया है. देखें वीडियो.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.