Anil Kumble Punjab Kings: अनिल कुंबले का पंजाब किंग्स के साथ सफर खत्म, नए हेड कोच की तलाश में जुटी फ्रेंचाइजी
AajTak
अनिल कुंबले का बतौर हेड कोच पंजाब किंग्स (PBKS) के साथ करार खत्म हो गया है. अनिल कुंबले बतौर कोच 2020 के सीजन में पंजाब किंग्स से जुड़े थे. अनिल कुंबले के कार्यकाल में पंजाब किंग्स ने 42 मैचों में भाग लिया जिसमें उसे 18 मैचों में जीत मिली. वहीं 22 मैचों में पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा और दो गेम बराबरी पर छूटे.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले अगले सीजन में पंजाब किंग्स के मुख्य कोच नहीं होंगे. ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक फ्रेंचाइजी ने उनके कॉन्ट्रैक्ट को नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. कुंबले को लेकर निर्णय बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा, उद्योगपति मोहित बर्मन, नेस वाडिया, करण पॉल और किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश मेनन सहित बोर्ड के अन्य सदस्यों की मीटिंग के बाद लिया गया है. पंजाब अब नए कोच की तलाश में हैं, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी.
कुंबले को कोचिंग का लंबा अनुभव
अनिल कुंबले बतौर कोच 2020 के सीजन में पंजाब किंग्स से जुड़े. उनके कार्यकाल में पंजाब किंग्स ने 2020 और 2021 के सीजन में पांचवां, जबकि इस सीजन में छठा स्थान हासिल किया था. जब यह दस-टीम टूर्नामेंट में विस्तारित हुआ. खास बात यह है कि साल आईपीएल 2020 में कुंबले के सीजन में एकमात्र भारतीय हेड कोच थे. कुंबले इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के साथ बतौर कंसल्टेंट के रूप में काम कर चुके थे. यही हीं वह टीम इंडिया के भी हेड कोच रह चुके हैं.
अनिल कुंबले के कार्यकाल में पंजाब किंग्स ने 42 मैचों में भाग लिया जिसमें उसे 18 मैचों में जीत मिली. वहीं 22 मैचों में पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा और दो गेम बराबरी पर छूटे. 2020 के सीजन से लेकर अबतक सनराइजर्स हैदराबाद के बाद आईपीएल में किसी भी टीम के लिए यह दूसरा सबसे खराब जीत-हार अनुपात है.
आईपीएल में पंजाब का प्रदर्शन काफी खराब
आईपीएल के शुरुआती सीजन से हिस्सा ले रही इस टीम को पहले किंग्स इलेवन पंजाब कहा जाता था. पंजाब किंग्स ने अबतक महज दो बार प्ले-ऑफ में जगह बनाई है, जिसमें 2014 का फाइनल भी शामिल है. 2022 की नीलामी में पंजाब ने लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो, कैगिसो रबाडा, शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों को खरीदा था. साथ ही नीलामी से पहले किंग्स ने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया था. आईपीएल 2022 में जहां अर्शदीप सिंह के स्किल और निरंतरता ने सुर्खियां बटोरीं, वहीं कप्तान मयंकर अग्रवाल संघर्ष करते दिखाई दिए.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.