Amitabh Bachchan ने खान्स को छोड़ा पीछे, टॉप एक्ट्रेस की रेस में सबसे आगे Deepika Padukone
AajTak
बॉलीवुड सितारों में टॉप पर माने जाने वाली खान तीकड़ी - शाहरुख, आमिर, सलमान की बात करें तो टिमटिमाते-टिमटिमाते इन्होंने भी चमक बरकरार रखी है. लेकिन बिग बी के आगे आज भी कोई टिक नहीं पाया है. अमिताभ बच्चन हमेशा से नंबर थे और आज भी नंबर वन ही हैं. केबीसी शो होस्ट करना हो या कोई फिल्म, अमिताभ का नाम आ जाए तो फिर उसका कोई रिप्लेसमेंट नहीं होता है.
कहते हैं बॉलीवुड में हमेशा उगते सूरज को ही सलाम किया जाता है. लेकिन उनका क्या जो ध्रूव तारे की तरह हमेशा अपनी चमक बनाए रखते हैं. ध्रूव तारे की चमक को कभी कोई चुनौती नहीं दे पाया है. बाकि आसमान में तो कई तारे हैं, बादल ना छाए तो कोई भी तारा चमकता हुआ दिखाई दे जाता है. ऐसी ही कुछ हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी है. फिल्म सुपरहिट हो जाए तो सितारा बेहद चमकीला हो जाता है, फ्लॉप हो जाए तो बादलों में खो जाता है. लेकिन बॉलीवुड का ध्रूव तारा माने जाते हैं अमिताभ बच्चन. जिनकी चमक के आगे सब फीके लगते हैं. फिल्म आए ना आए, फ्लॉप हो या हिट, ये सितारा अपनी चमक नहीं खोता है.
बिग बी की चमक बरकरार
बात करें अगर इन्हीं सितारों में टॉप पर माने जाने वाली खान तीकड़ी - शाहरुख, आमिर, सलमान की तो टिमटिमाते-टिमटिमाते इन्होंने भी चमक बरकरार रखी है. लेकिन बिग बी के आगे आज भी कोई टिक नहीं पाया है. अमिताभ बच्चन हमेशा से नंबर थे और आज भी नंबर वन ही हैं. केबीसी शो होस्ट करना हो या फिल्म में काम, अमिताभ का नाम आ जाए तो फिर उसका कोई रिप्लेसमेंट नहीं होता है. तो ऐसे में जानना जरूर हो जाता है कि बॉलीवुड के बाकी ए-लिस्ट एक्टर्स की चमक फैंस के बीच कितनी बरकरार रही है? इस बात को जानने के लिए इंडिया टुडे ने हाल ही में एक मिजाज सर्वेक्षण किया है, जिसके रिजल्ट आपको बताएंगे तो हैरानी जरूर होगी.
शाहरुख की संभली किस्मत
सबसे पहले आपको बताते हैं बॉलीवुड के किंग खान का हाल. शाहरुख खान पिछले कुछ समय से फिल्मों से गायब थे. 2017 में आई 'जब हैरी मेट सेजल' और 2018 में आई 'जीरो' के बाद से शाहरुख मेन लीड के तौर पर सिनेमा से गायब हो गए. 2019 में किंग खान सोनम कपूर की फिल्म 'द जोया फैक्टर' में स्टोरी नैरेट करते सुनाई दिए थे. फिर वो सोशल मीडिया पर कभी-कभी फैंस के साथ आस्क मी एनिथिंग का सेशन करते दिखाई पड़ जाते थे.
पॉपुलैरिटी में शाहरुख की बादशाहत पिछले साल डगमगाई जरूर थी, लेकिन इस साल वो फिर से अपनी चमक वापस पाते दिखाई दे रहे हैं. सर्वे में शाहरुख को पिछले साल जहां सिर्फ 5% लोगों का साथ मिला था. वहीं इस बार ये आंकड़ा बढ़ के 15% हो गया है. जाहिर है कि शाहरुख की आने वाली तीन फिल्मों (पठान, डंकी, जवान) ने उन्हें वापस उनके मुकाम पर लाने में मदद की है. शाहरुख हमारी लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. दिल्ली की बेटी और मुंबई की सुपरस्टार कुशा कपिला ने साहित्य आज तक में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पनी जीवन यात्रा, सपनों, चुनौतियों और सफलताओं को साझा किया.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'अध्यात्म और अभिनय' के सत्र में लेखक और एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा शामिल हुए. अखिलेंद्र ने अभिनय की दुनिया में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्म का महत्व समझाया है. देखें वीडियो.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.