
Amit Mishra: यूज़र ने वीडियो शेयर कर अमित मिश्रा को किया ट्रोल, क्रिकेटर ने यूं की बोलती बंद
AajTak
39 साल के अमित मिश्रा आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. लेग-स्पिनर अमित मिश्रा आईपीएल के इतिहास में तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं.
अनुभवी भारतीय स्पिनर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में अमित मिश्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगे हैं. कुछ दिनों पहले अमित मिश्रा पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान के साथ ट्विटर वॉर को लेकर सुर्खियों में आए थे.
अब अमित मिश्रा ने एक सोशल मीडिया यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया है. दरअसल, उस यूजर ने भारत और इंग्लैंड के बीच हुए एक मुकाबले का वीडियो शेयर कर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की थी. मिश्रा ने ट्वीट किया, मैं अब भी भारत को जिताने के लिए अपना बेस्ट दे रहा हूं.
इरफान के साथ हुई थी ट्विटर पर जंग
पिछले महीने सबसे पहले इरफान पठान ने भारत की खूबसूरती को लेकर ट्वीट किया. इसके बाद अमित मिश्रा ने भी ट्वीट कर इस मसले को आगे बढ़ाने की कोशिश की थी.
इरफान ने लिखा था, 'मेरा देश, मेरा खूबसूरत देश, इसके पास दुनिया का महानतम देश बनने की संभावना है. लेकिन.. इसके बाद अमित मिश्रा ने भी इसी सिलसिले में एक ट्वीट किया था.मिश्रा का ट्वीट इरफान की बात का जवाब माना गया था क्योंकि इसकी शुरुआती लाइनें पठान की बातों से मिलती-जुलती थीं.
मिश्रा ने ट्वीट किया, 'मेरा देश, मेरा खूबसूरत देश, इसके पास दुनिया के सबसे खूबसूरत देश बनने की संभावना है. अगर सिर्फ कुछ लोग यह समझ जाएं कि हमारा संविधान वह पहली किताब है जिस पर अमल किया जाना चाहिए'. बाद में इरफान पठान ने भी संविधान की प्रस्तावना की फोटो शेयर कर पलटवार किया था.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.