Ambedkar Scholarship: 'अंबेडकर' पर लड़ते रह गए CONG-BJP, असली खेला तो केजरीवाल कर गए!
Zee News
Arvind Kejriwal Ambedkar Scholarship: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान किया है. कांग्रेस और भाजपा के बीच चल रहे अंबेडकर विवाद के बीच केजरीवाल ने बड़ा सियासी दांव चल दिया है.
नई दिल्ली: Arvind Kejriwal Ambedkar Scholarship: अंबेडकर के मुद्दे पर संसद में खूब हंगामा हुआ है. गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद कांग्रेस उन पर हमलावर रही. कांग्रेस ने न सिर्फ शाह से माफी की मांग की, बल्कि उनके इस्तीफे की मांग भी कर डाली. इस 'तू-तू मैं-मैं' में असल खेला AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल कर गए. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 'अंबेडकर स्कॉलरशिप' का ऐलान किया है. चलिए, जानते हैं कि इसके बहाने केजरीवाल की नजर कहां है?
अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर उठा विवाद तो दिखा पीएम मोदी का गुस्सा, कांग्रेस को सुना दी खरी खोटी
PM Modi attacks congress: पीएम मोदी ने कहा कि अमित शाह ने राज्यसभा में अंबेडकर का अपमान करने के कांग्रेस पार्टी के काले इतिहास को उजागर किया.