Ambedkar Row: पिक्चर अभी बाकी है! 'अंबेडकर' का मुद्दा नहीं पड़ा ठंडा, अब शाह को ऐसे घेरेगी कांग्रेस
Zee News
Congress Protest over Ambedkar Issue: कांग्रेस ने अंबेडकर के मुद्दे पर भाजपा और गृह मंत्री अमित शाह को घेरने की पूरी प्लानिंग बना ली है. 26 जनवरी तक कांग्रेस इस मुद्दे को उठाती रहेगी, ताकि दलित वोटर्स के बीच बना मोमेंटम ज्यादा मजबूत हो सके.
नई दिल्ली: Congress Protest over Ambedkar Issue: लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा अंबेडकर पर दिए गए बयान पर सियासत तेज है. भले संसद का शीतकालीन सत्र खत्म हो गया हो, लेकिन 'अंबेडकर' का मुद्दा कांग्रेस हाथ से जाने नहीं देना चाहती. जैसे लोकसभा चुनाव में 'संविधान' के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन ने भाजपा को घेरकर मोमेंटम बनाया था, ठीक उसी तरह की प्लानिंग कांग्रेस अब कर रही है. चलिए, जानते हैं कि कांग्रेस ने भाजपा को घेरने की क्या रणनीति बनाई है?
अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर उठा विवाद तो दिखा पीएम मोदी का गुस्सा, कांग्रेस को सुना दी खरी खोटी
PM Modi attacks congress: पीएम मोदी ने कहा कि अमित शाह ने राज्यसभा में अंबेडकर का अपमान करने के कांग्रेस पार्टी के काले इतिहास को उजागर किया.