
Ambati Rayudu joined YSR Congress: राजनीति की पिच पर उतरे स्टार क्रिकेटर अंबति रायडू, जॉइन की YSR कांग्रेस
AajTak
भारतीय टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर अंबति रायडू ने अब राजनीति की पिच पर कदम रख दिया है. उन्होंने YSR कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है. रायडू ने मुख्यमंत्री जगन रेड्डी की मौजूदगी में पार्टी जॉइन की है. 37 साल के रायडू ने IPL 2023 जीतने के साथ ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था.
Ambati Rayudu joined YSR Congress: भारतीय टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर अंबति रायडू ने अब राजनीति की पिच पर कदम रख दिया है. उन्होंने YSR कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है. रायडू ने मुख्यमंत्री जगन रेड्डी की मौजूदगी में पार्टी जॉइन की है.
37 साल के रायडू ने IPL 2023 जीतने के साथ ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था. रायडू आईपीएल में पिछली बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के लिए खेले थे. अब अंबति रायडू राजनीति में उतर गए हैं.
जून में जगन रेड्डी से मिले थे रायडू
बता दें कि रायडू ने इस साल जून में आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात की थी, जो YSRCP के प्रमुख हैं. जगन की इच्छा थी कि रायडू अगला चुनाव लड़ें, लेकिन अभी तक यह तय नहीं किया गया है कि उन्हें लोकसभा चुनाव में से कहां से टिकट मिलेगा.
रायडू यदि लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें मछलीपट्टनम से उतारा जा सकता है. हालांकि इसको लेकर भी बाद में ही पार्टी द्वारा कोई फैसला लिया जाएगा. फिलहाल ये बात तय हो गई है कि रायडू ने पार्टी जॉइन कर ली है.
रायडू ने 55 वनडे और 6 टी20 मैच खेले

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.