Alyssa Healy: ‘प्रेगनेंट नहीं हूं, 3 महीने की बीयर दिख रही है’, फाइनल में धमाकेदार पारी के बाद बोलीं ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली
AajTak
ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली ने वर्ल्डकप फाइनल में धमाकेदार पारी खेल इतिहास रच दिया. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को मात देकर एक बार फिर वर्ल्डकप जीता है.
महिला वर्ल्डकप (Woman World Cup) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने ऐतिहासिक पारी खेली और अपनी टीम को वर्ल्डकप जितवा दिया. ये सातवीं बार है, जब ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने वनडे वर्ल्डकप अपने नाम किया है. 170 रनों की पारी खेलने वाली एलिसा हीली इस मैच की स्टार रहीं, मैच के बाद जब वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईं तब हर किसी का दिल जीत लिया.
एलिसा हीली से कई सवाल हुए और रिटायरमेंट को लेकर भी पूछा गया. जिसके बाद उन्होंने मज़ाक करते हुए कहा कि अभी कोई मेरा पेट देख रहा था और पूछ रहा था कि क्या मैं प्रेग्नेंट हूं. लेकिन ये कुछ नहीं पिछले तीन महीने में जो बीयर पी हैं, वही सब है.
आपको बता दें कि 32 साल की एलिसा हीली ने फाइनल मुकाबले में 138 बॉल में 170 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में एलिसा ने कुल 26 चौके लगाए, वह वर्ल्डकप में सबसे बड़ी पारी खेलने से सिर्फ एक रन से पीछे रह गईं. यह रिकॉर्ड भारत की हरमनप्रीत कौर के नाम था, जिन्होंने नाबाद 171 रन बनाए थे.
एलिसा हीली ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
हालांकि, एलिसा हीली ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी किया है. किसी भी वर्ल्डकप फाइनल में यह क्रिकेटर द्वारा बनाया गया, सबसे बड़ा स्कोर है. इसमें मेन्स-वुमेन्स दोनों रिकॉर्ड शामिल हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ही एडम गिलक्रिस्ट के नाम था, जिन्होंने 2007 के वर्ल्डकप फाइनल में 149 रन बनाए थे.
एलिसा हीली को ही प्लेयर ऑफ द मैच, प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का अवॉर्ड मिला. पूरे टूर्नामेंट में एलिसा हीली ने कुल 509 रन बनाए. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को धमाकेदार शुरुआत मिली थी और ओपनिंग पार्टनरशिप ही 160 रनों की हो गई थी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.