
All Squads T20 World Cup 2022: भारत-पाकिस्तान समेत 12 देशों की टीमें घोषित, जानें टी20 वर्ल्ड कप की सभी स्क्वॉड
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत और पाकिस्तान समेत लगभग सभी देशों ने अपनी टीमें घोषित कर दी हैं. इस बार वर्ल्ड कप अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है. टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर होना है और 13 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा. आइए देखते हैं वर्ल्ड कप के लिए घोषित सभी स्क्वॉड...
All Squads T20 World Cup 2022: अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर होना है और 13 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा.
इस बार टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं. इनमें से 8 ने सीधे ग्रुप-12 स्टेज के लिए क्वालिफाई किया है. जबकि बाकी 4 टीमें क्वालिफिकेशन राउंड जीतकर अपनी जगह पक्की करेंगी. यह क्वालिफिकेशन राउंड में 8 टीमें आपस में भिड़ेंगी.
ऐसे में अब तक (16 सितंबर) ग्रुप-12 और क्वालिफिकेशन राउंड की सभी 16 में से 12 टीमों ने अपनी स्क्वॉड घोषित कर दी है. जबकि ग्रुप-12 में सिर्फ न्यूजीलैंड को अपनी टीम घोषित करना बाकी है. वहीं, क्वालिफिकेशन राउंड में UAE, आयरलैंड और स्कॉटलैंड को अपनी टीमें घोषित करना बाकी है. आइए देखते हैं वर्ल्ड कप के लिए घोषित सभी स्क्वॉड...
सुपर-12 का ग्रुप-1
ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड: एरॉन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और एडम जाम्पा.
अफगानिस्तान टीम: मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, रहमनुल्लाह गुरबाज़, नजीबुल्लाह ज़दरान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद, फज़लहक फारूकी, हजरतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम ज़दरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, क़ैस अहमद, सलीम सफ़ी और उस्मान गनी.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.