
AFG vs PAK 2nd T20: अफगानिस्तान ने लिया अपमान का बदला! पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज जीत रचा इतिहास
AajTak
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को दूसरे टी20 मुकाबले में सात विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. अफगानिस्तान ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज जीती है. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से एशिया कप में मिली हार का बदला पूरा कर लिया है.
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. शारजाह में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 131 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. अफगानिस्तान ने पहली बार पाकिस्तानी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज जीता है.
इस मैच में अफगानिस्तान को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 22 रन बनाने थे और उसके लिए जीत हासिल करना थोड़ा मुश्किल दिख रहा था. लेकिन, नसीम शाह के ओवर में मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह जादरान ने मिलकर 17 रन बना दिए, जिससे अफगानिस्तान की जीत का रास्ता साफ हो गया. आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए पांच रन बनाने थे, ऐसे में नजीबुल्लाह जादरान ने चौका मारकर टीम को जीत दिलाई.
What a momentous occasion for Afghanistan cricket! 🙌😍 AfghanAtalan have created history by securing their first-ever T20I series win over traditional rivals Pakistan. It's a triumph of grit, courage, and teamwork. pic.twitter.com/nQ7jjqmm14
अफगानिस्तान की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 44 (49 गेंद, दो चौके और एक सिक्स) और इब्राहिम जादरान ने 38 (40 गेंद, 3 चौके) रनों की पारी खेली. वहीं नजीबुल्लाह जादरान 23 (12 गेंद, 2 चौके और एक छक्का) और मोहम्मद नबी 14 रन (9 गेंद, एक सिक्स) बनाकर नाबाद रहे.
पाकिस्तान की रही थी खराब शुरुआत
पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही थी और उसने दूसरी ही गेंद पर सैम अयूब (0) का विकेट खो दिया. अयूब को फजलहक फारूकी ने विकेटकीपर गुरबाज के हाथों कैच आउट कराया. फिर अगली गेंद पर अब्दुल्ला शफीक (0) भी एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. दूसरे ओपनर मोहम्मद हैरिस भी कुछ खास नहीं कर पाए और 15 रन बनाकर नवीन उल हक की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए, जिसके चलते पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 20 रन हो गया.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.