
AFG vs AUS T20 World Cup 2022: अफगानिस्तान को हराने में AUS के छूटे पसीने, सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के एक रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अफगानिस्तान को 4 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं. अगर श्रीलंका ने अपने अंतिम मैच में इंग्लैंड को हरा दिया तो ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बरकरार हैं. शुक्रवार (4 नवंबर) को एडिलेड ओवल में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 4 रनों से हरा दिया. पहले बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम ने आठ विकेट पर 168 रन बनाए थे. जवाब में अफगानिस्तान टीम सात विकेट पर 164 रन ही बना सकी.
ऑस्ट्रेलिया टीम अब श्रीलंका के जीत की दुआ करेगी. यदि श्रीलंका ने इंग्लैंड को हरा दिया ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंचने जाएगी. श्रीलंका के हारने की सूरत में इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा क्योंकि उसका नेट-रनरेट ऑस्ट्रेलिया से बढ़िया है. श्रीलंका के खिलाफ जीतने पर उसका नेट-रनरेट और बढ़िया हो जाएगा.
मुकाबले के आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को जीतने के लिए 26 रनों की दरकार थी. राशिद खान ने पहले दूसरी बॉल पर चौका और चौथी बॉल पर सिक्स लगाकर माहौल को रोचक बना दिया. लेकिन वह बाद के दो बॉल पर छह रन ही जुटा पाए. राशिद खान 23 बॉल पर नाबाद 48 रन बनाए जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे.
टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी रही थी और उसने एक वक्त तक 13 ओवरों में दो विकेट पर 99 रन बना लिए थे. तब गुलबदीन नईब और इब्राहिम जादरान पूरी तरह क्रीज पर सेट थे. लेकिन एडम जाम्पा द्वारा फेंके गए अगले ओवर में तीन विकेट गिरे जिसके चलते अफगानिस्तान की टीम बैकफुट पर आ गई. गुलबदीन नईब ने 39 और इब्राहिम जादरान ने 26 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम के बॉलिंग की बात करें तो एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड को दो-दो विकेट मिला.
ऑस्ट्रेलिया की रही थी खराब शुरुआत

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.