
Adam Zampa: पिता बना यह स्टार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, शेयर की बच्चे की तस्वीर, देखें
AajTak
लेग-स्पिनर एडम जाम्पा ने पिछले साल शादी रचाई थी. जाम्पा ने हालिया सालों में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लेग स्पिनर एडम जाम्पा पिता बन गए हैं. जाम्पा की वाइफ हैटी लेह पामर ने बेटे को जन्म दिया है. एडम जाम्पा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. जाम्पा ने बच्चे की जन्म के प्रतीक्षा में श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों सीरीज से बाहर रहने का फैसला किया था.
जाम्पा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई फोटो के कैप्शन में लिखा, 'यूजीन', जो शायद उनके बच्चे का नाम होना चाहिए. एडम जाम्पा ने पिछले साल अपनी प्रेमिका हैटी लेह पामर से शादी की थी. जाम्पा अपनी शादी के कारण आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए कुछ मुकाबले में भाग नहीं ले पाए थे. आईपीएल 2022 की नीलामी में जाम्पा को किसी ने नहीं खरीदा था.
जाम्पा का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
30 वर्षीय जाम्पा ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 वनडे और 62 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने वनडे में 103 और टी20 इंटरनेशल में 71 विकेट चटकाए. टी20 इंटरनेशनल में जाम्पा का इकोनॉमी रेट 6.79 का रह है और उन्होंने अपनी गेंदों से दुनिया के कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों को परेशान किया है. जाम्पा ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टी20 विश्व कप जीतने में बड़ी भूमिका निभाई थी.
ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज
जाम्पा की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका दौरे के लिए मिशेल स्वेपसन और एश्टन एगर को टीम में शामिल किया था. हालांकि, स्वेपसन को तीन मैचों की टी20 सीरीज में एक भी गेम खेलने को नहीं मिला. वहीं एगर ने तीनों टी20 मैच में अच्छी इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की थी.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.