![Abhinav Sadarangani, IPL Mega Auction 2022: जूते की दुकान से करोड़ों की बोली तक, एक पारी ने बदल दी इस प्लेयर की जिंदगी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202202/abhi_0-sixteen_nine.jpg)
Abhinav Sadarangani, IPL Mega Auction 2022: जूते की दुकान से करोड़ों की बोली तक, एक पारी ने बदल दी इस प्लेयर की जिंदगी
AajTak
10 टीमों ने पहले ही दिन करीब 388 करोड़ रुपये खर्च कर दर्जनों खिलाड़ियों को खरीदा. इसमें कई ऐसे भी हैं, जिनका किसी ने नाम नहीं सुना लेकिन उनपर करोड़ों रुपये बरसाए गए.
इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में जारी है और इसके पहले दिन खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा. 10 टीमों ने पहले ही दिन करीब 388 करोड़ रुपये खर्च कर दर्जनों खिलाड़ियों को खरीदा. इसमें कई ऐसे भी हैं, जिनका किसी ने नाम नहीं सुना लेकिन उनपर करोड़ों रुपये बरसाए गए.
ऐसी ही एक कहानी है अभिनव मनोहर सदारंगानी की. जो जूते की दुकान से सफर करके आए और अब करोड़पति बन गए हैं. 27 साल के अभिनव का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था और उन्हें हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटन्स ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा है.
सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में कर्नाटक के लिए डेब्यू करते हुए अभिनव मनोहर ने 16 नवंबर, 2021 को एक धमाकेदार पारी खेली. जिसमें उन्होंने 49 बॉल में 70 रन बना डाले और इस दौरान 6 छक्के, 4 चौके जड़े. अभिनव मनोहर को बचपन में क्रिकेट सिखाने वाले इरफान सैयत के मुताबिक, उस पारी के बाद कई आईपीएल टीमों ने उनसे संपर्क किया और उसके बारे में अलग-अलग जानकारी बटोरना शुरू कर दिया था.
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.