Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 20 अक्टूबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 20 अक्टूबर 2022 की खबरें और समाचार: कोरोना को लेकर एक बार फिर खतरे की घंटी सुनाई देने लगी है. शोधकर्ताओं ने बताया है कि अमेरिका की लैब में कोरोना का सबसे घातक रूप तैयार किया गया है. उधर, हरियाणा में पंचायत चुनाव आते ही रेप का दोषी गुरमीत राम रहीम जेल से पैरोल पर बाहर आ गया है. इस दौरान राम रहीम ऑनलाइन सत्संग कर रहा है. सबसे हैरानी की बात यह है कि इस सत्संग में बीजेपी की नेता पहुंचीं और उन्होंने राम रहीम से आशीर्वाद लिया.
कोरोना को लेकर एक बार फिर खतरे की घंटी सुनाई देने लगी है. शोधकर्ताओं ने बताया है कि अमेरिका की लैब में कोरोना का सबसे घातक रूप तैयार किया गया है. शोधकर्ताओं ने बताया कि इस रिसर्च के लिए उन्होंने सबसे पहले कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से स्पाइक प्रोटीन निकाला और उसे चीन के वुहान में पहली बार मिले कोविड-19 के स्ट्रेन के साथ मिला दिया. उधर, हरियाणा में पंचायत चुनाव आते ही रेप का दोषी गुरमीत राम रहीम जेल से पैरोल पर बाहर आ गया है. इस दौरान राम रहीम ऑनलाइन सत्संग कर रहा है. सबसे हैरानी की बात यह है कि इस सत्संग में बीजेपी की नेता पहुंचीं और उन्होंने राम रहीम से आशीर्वाद लिया. पढ़ें गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
1) Coronavirus: अमेरिका की लैब में तैयार हुआ कोरोना का सबसे घातक रूप, वैज्ञानिकों ने कहा- आग से क्यों खेल रहे?
शोधकर्ताओं ने बताया कि इस रिसर्च के लिए उन्होंने सबसे पहले कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से स्पाइक प्रोटीन निकाला और उसे चीन के वुहान में पहली बार मिले कोविड-19 के स्ट्रेन के साथ मिला दिया. ये रिसर्च चूहों पर की गई और रिसर्च के दौरान शोधकर्ताओं ने पाया कि ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से चूहों के एक समूह में बीमारी के हल्के लक्षण पाए गए.
2) ना इलाज, ना एंबुलेंस... बाइक की 'डिग्गी' में बेटे का शव लेकर कलेक्टर के पास पहुंचा पिता
बच्चे को खोने के गम और कर्मचारियों के अमानवीय व्यवहार से आहत होकर पीड़ित पिता मंगलवार को कलेक्टर ऑफिस पहुंचा. जैसे ही उसने मोटरसाइकिल में लगे बैग से बच्चे के शव को निकाला, वहां हड़कंप मच गया. अधिकारियों, कर्मचारियों और मौजूद लोगों के होश उड़ गए. सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
3) राम रहीम के ऑनलाइन सत्संग में लगी नेताओं की लाइन, BJP की मेयर बोलीं- 'पिताजी आपका आशीर्वाद बना रहे'
महाराष्ट्र के ठाणे में एक बच्ची का शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. दरअसल उल्हासनगर इलाके में तीन दिनों पहले एक बच्ची लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने थाने में गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसी के बाद गुरुवार को उसका शव हिल लाइन पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर मिला जिसे देखकर स्थानीय लोग भड़क गए.
गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की एक कम्पनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आरोप है कि इस मुनाफे के लिए साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.