Aaj Ka Panchang: आज 20 जुलाई 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
AajTak
Aaj Ka Panchang
पंचांग- 20 जुलाई 2023
विक्रम संवत - 2080, अनला शक सम्वत - 1945, शोभकृत पूर्णिमांत - श्रावण अमांत - श्रावण
नक्षत्र आश्लेषा - जुलाई 19 07:58 AM- जुलाई 20 10:55 AM मघा - जुलाई 20 10:55 AM- जुलाई 21 01:58 PM
योग सिद्धि - जुलाई 19 10:25 AM- जुलाई 20 11:22 AM व्यातीपात - जुलाई 20 11:22 AM- जुलाई 21 12:24 PM
सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 5:40 AM सूर्यास्त - 7:14 PM चन्द्रोदय - जुलाई 20 7:35 AM चन्द्रास्त - जुलाई 20 9:15 PM
अशुभ काल राहू - 2:09 PM- 3:51 PM यम गण्ड - 5:39 AM- 7:21 AM गुलिक - 9:03 AM- 10:45 AM दुर्मुहूर्त - 10:11 AM- 11:05 AM, 03:37 PM- 04:31 PM वर्ज्यम् - 12:26 AM- 02:14 AM
देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा अस्था का मेला यानि की महाकुंभ को 10 दिन हो चुके हैं और इन 10 दिनों में 2 अमृत स्नान भी हो चुके हैं. महाकुंभ में जिस तरह से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है ऐसा लग रहा है कि आखिरी दिन तक आंकलन से ज्यादा श्रद्धालु यहां स्नान करने के लिए पहुंचेंगे. महाकुंभ के 10 दिन हो गए. अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई.
Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.