84 करोड़ में बिकी चर्चिल की बनाई बेशकीमती पेंटिंग, एंजेलिना जोली ने की नीलाम
AajTak
कौटूबिया टावर की ये तस्वीर लंदन में क्रिस्टी ने 8,285,000 पाउंड (USD 11,590,715) में खरीदीं जो कि भारतीय मुद्रा के मुताबिक 84 करोड़. बिक्री से पहले इसकी कीमत लगभग 1.5 से 2.5 पाउंड के बीच लगाई गई थी.
व्हिस्टन चर्चिल द्वारा बनाई गई मोरक्को की एक लैंडस्केप तस्वीर एंजेलिना जोली ने सोमवार को बेच दी. एंजलीना ने इस तस्वीर की नीलामी की थी जिसमें इस पेंटिंग की उच्चतम कीमत 84 करोड़ रुपये लगाई गई. द्वितीय विश्व युद्ध के चर्चित नेता द्वारा बनाई गई इस पेंटिंग ने कीमत के मामले में अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कौटूबिया टावर की ये तस्वीर लंदन में क्रिस्टी ने 8,285,000 पाउंड में खरीदीं जो कि भारतीय मुद्रा के मुताबिक 84 करोड़ रुपये होता है. बिक्री से पहले इसकी कीमत लगभग 1.5 से 2.5 पाउंड के बीच लगाई गई थी. कीमत के मामले में चर्चिल की पिछली पेंटिंग का रिकॉर्ड 1.8 पाउंड था. जो पेंटिंग एंजलीना ने बेची है उसमें 12वीं शताब्ती में सूर्यास्त के समय मर्राकेच की एक मस्जिद को दिखाया गया है, जिसमें बैकग्राउंड में एटलस के पहाड़ दिख रहे हैं.More Related News
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.