8 घंटे मजदूरी, 7 घंटे पढ़ाई, मां का सपना पूरा करने के लिए 21 साल के मजदूर ने क्रैक किया NEET
AajTak
सरफराज की यात्रा 2022 में शुरू हुई, जब वह रोजाना 400 ईंटें उठाकर अपने परिवार का पालन करते थे. उन्होंने कहा,
पश्चिम बंगाल के एक छोटे से गांव एगरा के 21 वर्षीय सरफराज ने जो हासिल किया, वह वाकई काबिले तारीफ है. एक समय था जब वह ₹300 की दिहाड़ी मजदूरी करने वाला एक सामान्य श्रमिक था, लेकिन आज वह NEET 2024 परीक्षा में सफलता प्राप्त करके कोलकाता के नील रतन मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्र के रूप में दाखिल हो गया है. सरफराज के तीन बड़े सपने थे भारतीय सेना में शामिल होना, क्रिकेटर बनना और डॉक्टर बनना. पहले दो सपने आर्थिक कारणों से टूट गए लेकिन उन्होंने अपना डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने के लिए जी-तोड़ मेहनत की.
सरफराज ने इंडिया टुडे-आज़ तक से अपनी संघर्षपूर्ण कहानी शेयर करते हुए बताया, "मैं 8 घंटे काम करता था और ₹300 कमाता था. कोविड-19 के लॉकडाउन के दौरान मुझे अपने परिवार का साथ देने के लिए काम करना पड़ा. उस समय, मैं अपने पिता के साथ काम करता था और मुझे NEET की तैयारी के लिए 7 घंटे मिलते थे. बाकी समय मैं सोता और घर के काम भी करता था."
मजदूरी पर परिवार का पालन पोषण करते थे सरफराज
सरफराज की यात्रा 2022 में शुरू हुई थी, जब वह प्रतिदिन 400 ईंटें उठाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. उन्होंने कहा, "मेरी मां चाहती थीं कि मैं डॉक्टर बनूं. मैंने उनकी यह ख्वाहिश पूरी करने के लिए कड़ी मेहनत की और तीसरे प्रयास में NEET को सफलतापूर्वक क्रैक किया लेकिन यह यात्रा बहुत कठिन थी. रात-रात भर मैं इस मुश्किल लड़ाई के बारे में सोचकर रोता था."
मां का सपना किया पूरा
सरफराज ने आगे कहा किमेरे पास तीन सपने थे. पहला, मैं एक डिफेंस अफसर बनना चाहता था, दूसरा मैं क्रिकेटर बनना चाहता था और तीसरा जो मेरी मां का सपना था, वह था डॉक्टर बनना, जो अब पूरा हो गया है. क्रिकेट और डिफेंस के लिए मुझे पैसे की जरूरत थी और यही कारण था कि ये दोनों सपने मैं छोड़ चुका था. एक बार NDA की प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान मुझे एक एक्सीडेंट हो गया.
अगर आपकी भी किस्मत रूठी हुई है. तो ज्योतिषी प्रवीण मिश्र बता रहे हैं कि क्या उपाय करें. प्रतिदिन सुबह सूर्योदय से पहले उठें, स्नान करके उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दें, भगवान गणेश, विष्णुजी, लक्ष्मी जी, शिवजी, हनुमान जी की पूजा करें, घी का दीपक जलाकर आरती करें, शाम के समय तुलसी के पास दीपक जलाएं, एकादशी का व्रत रखें. देंखें ये वीडियो.
Xiaomi Redmi A4 5G हैंडसेट को भारत में हाल ही में लॉन्च किया जा चुका है और अब इस हैंडसेट को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया है कि यह मोबाइल Airtel द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली के 5G को सपोर्ट नहीं करेगा. इसकी वजह से वजह नेटवर्क का आर्किटेक्चर है. इस हैंडसेट की कीमत 8,499 रुपये है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Royal Enfield Goan Classic 350: दमदार इंजन... अलग अंदाज! रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की 'गोअन क्लॉसिक 350'
Royal Enfield Goan Classic 350: नई गोअन क्लॉसिक एक बॉबर-स्टाइल मोटरसाइकिल है, जो इसे रेगुलर क्लॉसिक से बिल्कुल अलग बनाती है. इसे कंपनी के मोटोवर्स राइडिंग फेस्टिवल के दौरान लॉन्च किया गया है.