तय समय पर नहीं पूरा हो पाएगा राम मंदिर निर्माण, ट्रस्ट ने बताई ये वजह
AajTak
अयोध्या में बन रहे भव्य राम लला के मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने में अभी कुछ समय लग सकता है. मंदिर समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया है कि हमारा लक्ष्य मार्च 2025 तक मंदिर को पूरा करना था लेकिन अब ऐसा लगता है कि इस काम में कुछ और समय लगेगा.
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया है कि राम मंदिर का काम तय समय पर नहीं पूरा हो पाएगा. उन्होंने दो दिवसीय बैठक के बाद ये बात कही और यह भी बताया कि इसमें अभी कुछ और समय लगने वाला है. उन्होंने मार्च 2025 की जगह जून 2025 तक इसके पूरे होने की संभावना जताई है.
नृपेंद्र मिश्रा के अनुसार, 'हमारा लक्ष्य मार्च 2025 तक सब कुछ पूरा करने का था लेकिन अब लगता है कि काम पूरा करने में कुछ और समय लगेगा.' लार्सन एंड टुब्रो के इंजीनियर बार-बार कह रहे हैं कि अगर ज्यादा दबाव डालेंगे तो गुणवत्ता पर असर पड़ेगा.
बता दें कि इस मंदिर का निर्माण इंजीनियरिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) कर रही है. यह दुनिया की टॉप इन्फ्रा कंपनियों में शामिल है.
मंदिर बनाने वाली कंपनी ने और समय मांगा
उन्होंने कहा कि हमें उनकी (लार्सन एंड टुब्रो) इस बात का सम्मान करना होगा. हम 30 जून 2025 तक का प्रयास कर रहे हैं तब तक सारा काम पूरा हो जाना चाहिए, LNT चली जानी चाहिए. मंदिर निर्माण का पूरा काम 30 जून 2025 तक पूरा हो जाएगा. मंदिर निर्माण का लगभग 60% काम पहले ही पूरा हो चुका है.
वो आगे कहते हैं, 'कल हमने जो समीक्षा की उसमें मुख्य बात ये थी कि मंदिर में नीचे के चबूतरे पर जहां राम कथा के चित्र लगाए जाने हैं, उसे अंतिम रूप देने में थोड़ी कठिनाई है.हम भित्ति चित्र नहीं काट सकते, उसमें कथा की निरंतरता होनी चाहिए. इसलिए इसमें काफी समय लगा, हमारे कलाकारों ने कुछ तरीके सुझाए हैं. कल रात उसका अभ्यास किया है, आज उसका जायजा लिया जाएगा.'
अगर आपकी भी किस्मत रूठी हुई है. तो ज्योतिषी प्रवीण मिश्र बता रहे हैं कि क्या उपाय करें. प्रतिदिन सुबह सूर्योदय से पहले उठें, स्नान करके उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दें, भगवान गणेश, विष्णुजी, लक्ष्मी जी, शिवजी, हनुमान जी की पूजा करें, घी का दीपक जलाकर आरती करें, शाम के समय तुलसी के पास दीपक जलाएं, एकादशी का व्रत रखें. देंखें ये वीडियो.
Xiaomi Redmi A4 5G हैंडसेट को भारत में हाल ही में लॉन्च किया जा चुका है और अब इस हैंडसेट को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया है कि यह मोबाइल Airtel द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली के 5G को सपोर्ट नहीं करेगा. इसकी वजह से वजह नेटवर्क का आर्किटेक्चर है. इस हैंडसेट की कीमत 8,499 रुपये है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Royal Enfield Goan Classic 350: दमदार इंजन... अलग अंदाज! रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की 'गोअन क्लॉसिक 350'
Royal Enfield Goan Classic 350: नई गोअन क्लॉसिक एक बॉबर-स्टाइल मोटरसाइकिल है, जो इसे रेगुलर क्लॉसिक से बिल्कुल अलग बनाती है. इसे कंपनी के मोटोवर्स राइडिंग फेस्टिवल के दौरान लॉन्च किया गया है.