नोएडा-ग्रेटर नोएडा के स्कूलों में इस दिन तक ऑनलाइन मोड में लगेंगी कक्षाएं, डीएम ने दिए आदेश
AajTak
वायु प्रदूषण के चलते नोएडा के डीएम ने नर्सरी से लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 12वीं क्लास तक के बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं 25 नवंबर यानी सोमवार तक बढ़ाने के आदेश दिए हैं.
वायु प्रदूषण के चलते नोएडा के डीएम ने नर्सरी से लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 12वीं क्लास तक के बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं 25 नवंबर यानी सोमवार तक बढ़ाने के आदेश दिए हैं, इस दौरान ऑफलाइन क्सासेस बंद रहेंगी, स्कूल ऑनलाइन मोड में ही संचालित होंगे. नोएडा के डीएम ने पहले आदेश जारी किया था कि 23 नवंबर तक सभी क्लासेस ऑनलाइन संचालित की जाएंगी. 23 नवंबर के बाद स्थितियों को देख कर आगे का फैसला लिया जाएगा.
जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) धर्मवीर सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गया था, इस वजह से प्री-स्कूल से कक्षा 12 तक की ऑफलाइन क्लासेज को बंद करने के संबंध में नोएडा के डीएम ने 18 नवंबर को आदेश जारी किए थे. आदेश के मुताबिक, गौतम बुद्धनगर के सभी स्कूल 25 नवंबर तक ऑनलाइन मोड में संचालित होंगे.
वहीं, गुरुग्राम और फरीदाबाद में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में 12वीं तक के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाओं को बंद करने की अवधि 25 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. गुरुग्राम के जिला आयुक्त अजय कुमार ने एक आदेश जारी किया, जिसमें जिले के लगभग सभी शहरी और ग्रामीण हिस्सों में खराब AQI के स्तर का हवाला दिया गया. साथ ही कहा गया कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में 18 नवंबर को पहले जारी किए गए आदेश को आगे बढ़ाया जा रहा है, लिहाजा 25 नवंबर को गुरुग्राम जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी. उधर, फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह ने भी इसी तरह का आदेश जारी किया. आदेश में कहा गया है कि 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए सभी ऑफलाइन क्लासेस 25 नवंबर तक बंद रहेंगी, लेकिन ऑनलाइन मोड में कक्षाएं संचालित होंगी. बता दें कि पिछले सप्ताह यानी 18 नवंबर को दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण स्तर के बीच 10वींऔर 12वीं कक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित करने के आदेश दिए थे. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए सभी फिजिकल क्लासेस बंद करने के लिए तत्काल निर्णय लेने का निर्देश दिया था. लगातार खतरनाक होते प्रदूषण और जहरीले स्मॉग को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर के 12वीं तक के स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेस चलाने के निर्देश दिए थे.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.