जब 1980 बैच के दोस्तों का हुआ रीयूनियन, कॉलेज कैंपस में किया भांगड़ा, Video
AajTak
कॉलेज के दिन हर छात्र के जीवन के सबसे खास पल होते हैं, लेकिन उस समय इस बात का एहसास कम ही होता है. जब कॉलेज खत्म हो जाता है और साथी अलग हो जाते हैं, तो बीते पलों को फिर से जीने की ख्वाहिश बढ़ जाती है. इसी को लेकर अक्सर रीयूनियन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
कॉलेज के दिन हर छात्र की जिंदगी के सबसे सुनहरे पल होते हैं. लेकिन अक्सर उस समय इसकी अहमियत कम ही समझ में आती है. जैसे ही कॉलेज खत्म होता है और दोस्त अपनी-अपनी राहों पर निकल जाते हैं, बीते दिनों की यादें ताजा करने और पुराने पलों को फिर से जीने की ख्वाहिश बढ़ जाती है. शायद यही वजह है कि रीयूनियन के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं.
हाल ही में अमृतसर के खालसा कॉलेज के 1980 बैच के छात्रों का एक ऐसा ही वीडियो चर्चा में है. सालों बाद अपने कॉलेज कैंपस में मिले इन पूर्व छात्रों ने मंच पर भांगड़ा करते हुए अपनी दोस्ती और पुराने दिनों की यादों को जीवंत कर दिया. यह दिलचस्प वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @khalsacolllege_wale पर शेयर किया गया है.
1980 बैच के साथियों ने जब किया भांगड़ा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उम्र का असर इन पूर्व छात्रों के चेहरे पर झलक रहा है. दाढ़ी सफेद हो चुकी है . इसके बावजूद, उनके जोश और एनर्जी ने सभी का दिल जीत लिया. स्टेज पर उन्होंने पारंपरिक भांगड़ा पोशाक पहन रखी है और एक-दूसरे के साथ तालमेल बिठाते हुए शानदार डांस कर रहे हैं. उनकी हर मूवमेंट में रिदम और जुनून की झलक देखने को मिल रही है.
वायरल हुआ वीडियो इस वीडियो को अब तक 46 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोग भावुक हो गए. एक यूजर ने लिखा, 'यह देखकर दिल खुश हो गया. वहीं दूसरे ने कहा, 'बुजुर्गों का ऐसा जोश देखकर गर्व महसूस हो रहा है. किसी ने इसे अब तक की सबसे बेहतरीन भांगड़ा टीम बताया.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.