8वीं पास और 40 साल तक की उम्र वाले इस सरकारी नौकरी के लिए करें आवेदन, इतनी मिलेगी सैलरी
AajTak
छत्तीसगढ़ अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग सीजी होम गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू करने वाला है. आइए जानते हैं अप्लाई करने का तरीका, आयु सीमा, शौक्षणिक योग्यता और सैलरी स्केल क्या है.
Sarkari Naukri 2024: छत्तीसगढ़ नगर सेना अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग ने होमगार्ड की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाला है. अगर आप सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो इस भर्ती अभियान का हिस्सा बन सकते हैं. इसमें 8वीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं. आइए इस नौकरी के बारे में पूरी डिटेल जानते हैं.
ये है आवेदन करने की आखिरी तारीख
जो कैंडिडेट्स होमगार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें firenoc.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. छत्तीसगढ़ अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग सीजी होम गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू करने वाला है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से नगर सैनिक के पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 10 जुलाई, 2024 से आधिकारिक वेबसाइट- firenoc.cg.gov.in. के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2024 है.
आवेदन करने का तरीका
स्टेप 1- आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट firenoc.cg.gov.in पर जाना होगा.स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर आवेदन करने का लिंक दिखाई देगा. इसपर क्लिक करें.स्टेप 3- अब अपना मोबाइल नंबर और मेल-आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन करें.स्टेप 4- इसके बाद लॉगइन क्रेडेंशियल डालें. अब आगे मांगी गई जानकारी भरें. स्टेप 5- सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करके आवेदन पत्र को भरें.स्टेप 6- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.स्टेप 7- आवेदन पत्र जमा करें, और अपने रिकॉर्ड के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.
महिलाओं के लिए इतने पद आरक्षित
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के मैच में फाल्कन राइजर्स हैदराबाद और केवीएन बैंगलोर स्ट्राइकर्स के बीच हुए एक मैच का क्लिप वायरल हो रहा है. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. मैच के दौरान फाल्कन राइजर्स के बल्लेबाज विश्वजीत ठाकुर ने एक जोरदार शॉट मारा जो पहली नजर में चार रन के लिए जा रहा था. लेकिन बैंगलोर के फील्डर ने बाउंड्री के पास शानदार छलांग लगाकर गेंद को रोक लिया, जिससे चार रन का बचाव हुआ.