
6 wickets in 6 balls, Virandeep Singh: मलेशिया के इस खिलाड़ी ने नेपाल में रचा इतिहास, एक ही ओवर में गिरे 6 विकेट
AajTak
मलेशिया के खिलाड़ी वीरनदीप सिंह और उनकी टीम मलेशिया इलेवन ने नेपाल में खेली जा रही प्रो क्लब टी-20 चैम्पियनशिप में इतिहास रचा है.
नेपाल में खेली जा रही प्रो क्लब टी-20 चैम्पियनशिप में एक चमत्कार देखने को मिला. मलेशिया के 22 वर्षीय लेफ्ट आर्म स्पिनर वीरनदीप ने टी-20 क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. पारी के 20वें ओवर में वीरनदीप सिंह ने एक ओवर में 5 विकेट झटकने के साथ एक रनआउट भी किया.
जिसकी बदौलत वीरनदीप सिंह की टीम मलेशिया इलेवन ने पुश स्पोर्ट्स दिल्ली के एक ओवर की सभी 6 गेंदों में 6 विकेट निकालकर एक अनोखा इतिहास रचा.
मलेशिय इलेवन की तरफ से वीरनदीप सिंह 20वें ओवर में गेंदबाजी के लिए उतरे, जिसके बाद उन्होंने वाइड से शुरुआत की. पहली गेंद पर वीरनदीप सिंह ने पुश स्पोर्ट्स के कप्तान मृगांक पाठक का विकेट अपने नाम किया.
इस विकेट के बाद दूसरी गेंद पर ईशान पांडेय रनआउट हो गए, जिसके बाद वीरनदीप ने बाकी बची 4 गेंदों में 4 विकेट झटककर नया कीर्तिमान बनाया. वीरन दीप सिंह ने इस ओवर में 3 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया. साथ ही उन्होंने अपना स्पेल 2 ओवरों में 9 रन देकर 5 विकेट पर खत्म किया.
पुश स्पोर्ट्स का 20वां ओवर - गेंदबाज वीरनदीप सिंह

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.