6 sixes in an over: टी10 लीग में भारतीय बल्लेबाज ने जड़े 6 बॉल पर 6 छक्के, देखें जबरदस्त VIDEO
AajTak
भारतीय क्रिकेटर कृष्णा पांडे ने एक ही ओवर में 6 छक्के जड़ दिए हैं. यह रोमांच पुडुचेरी टी10 टूर्नामेंट में देखने को मिला है. वीडियो में देखिए 6 छक्कों का रोमांच...
क्रिकेट जगत में एक बार फिर फैन्स को 6 बॉल पर 6 छक्कों का रोमांच देखने को मिला है. यह बड़ी उपलब्धि एक बार फिर भारतीय क्रिकेटर ने ही हासिल की है. इस प्लेयर का नाम कृष्णा पांडे हैं, जिन्होंने एक ही ओवर में 6 छक्के जड़ दिए हैं. यह रोमांच पुदुचेरी टी10 टूर्नामेंट में देखने को मिला है.
पुदुचेरी टी10 टूर्नामेंट में पेट्रिओट्स (Patriots) टीम के लिए खेलते हुए कृष्णा पांडे ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने रॉयल्स टीम के तेज गेंदबाज नितेश ठाकुर के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के जमाए हैं. हालांकि इस पारी के बावजूद कृष्णा अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और यह मैच 4 रनों से गंवा दिया.
कृष्णा पांडे ने जमाए ओवर में 6 छक्के
दरअसल, पेट्रिओट्स टीम 10 ओवर में 158 रन के टारगेट का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी थी. टीम ने 5 ओवर में एक विकेट पर 41 रन बना लिए थे. जीत के लिए 30 बॉल पर 117 रनों की और जरूरत थी. उस वक्त स्ट्राइक पर मौजूद कृष्णा छठे ओवर का सामना करने के लिए खड़े थे. ओवर नितेश ठाकुर ने किया. इसी दौरान कृष्णा ने इस ओवर में 6 छक्के जड़ दिए.
6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣ He has done the unthinkable! #KrishnaPandey shows what's possible with his heart-stirring hits! Watch the Pondicherry T10 Highlights, exclusively on #FanCode 👉 https://t.co/GMKvSZqfrR pic.twitter.com/jfafcU8qRW
मैच में रॉयल्स टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 157 रन बनाए थे. आर रघुपति ने 30 बॉल पर 84 रनों की पारी खेली. जवाब में पेट्रिओट्स टीम 5 विकेट पर 153 रन ही बना सकी और 4 रनों से मैच गंवा दिया. कृष्णा पांडे ने 19 बॉल पर 83 रनों की पारी खेली. उन्होंने 12 छक्के जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 436.84 का रहा.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.