
517 रन, 2 शतक... टी20 मैच में चौकों-छक्कों की जमकर बारिश, साउथ अफ्रीका ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
AajTak
साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 259 रनों का टारगेट आसानी से हासिल कर दिया. टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में पहली बार इतने बड़े टारगेट का सफलतापूर्वक पीछा किया गया है. साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो क्विंटन डिकॉक रहे जिन्होंने यादगार शतकीय पारी खेली.
साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में छह विकेट से जीत हासिल की. वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 259 रनों का टारगेट दिया था, जिसे मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने बौना साबित कर दिया. साउथ अफ्रीकी टीम ने सात गेंद बाकी रहते ही यह टारगेट आसानी से हासिल कर लिया. टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में यह सबसे बड़ा सफल रन-चेज रहा.
पहले चार्ल्स ने किया बल्ले से धमाका
सेंचुरियन में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 258 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जॉनसन चार्ल्स ने ने महज 46 गेंदों पर 118 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 11 छक्के और 10 चौके शामिल रहे. चार्ल्स ने इस दौरान सिर्फ 39 गेंदों पर शतक जड़ दिया, जो टी20 में वेस्टइंडीज के किसी प्लेयर का सबसे तेज शतक रहा.
जॉनसन चार्ल्स के अलावा काइल मेयर्स ने 27 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 51 रनों की तूफानी पारी खली. वहीं रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड और ओडियन स्मिथ ने क्रमशः 28, 19 और नाबाद 11 रन बनाए. मार्को जानसेन ने साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा तीन और वेन पार्नेल ने दो विकेट लिए. सिसांडा मगाला ने चार ओवर्स के स्पैल में 67 रन लुटा दिए और वह अपनी टीम के सबसे महंगे गेंदबाज रहे.
...फिर डिकॉक ने खेली शतकीय पारी
बड़े स्कोर के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज भयभीत नहीं हुए. नतीजतन क्विंटन डिकॉक और रीजा हेंड्रिक्स ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने पावरप्ले में ही 102 रन बना डाले. इस दौरान क्विंटन डिकॉक ने 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. दोनों बैटर्स ने कैरेबियाई गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी. डिकॉक ने 43 गेंदों पर 9 चौके और आठ छक्कों की मदद से अपना शतक भी पूरा कर लिया. हालांकि वह शतक जड़ने के तुरंत बाद रेमन रीफर की गेंद पर आउट हो गए. जब डिकॉक (100 रन) आउट हुए तो साउथ अफ्रीका का स्कोर 10.5 ओवर में एक विकेट पर 152 रन था.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.