
5 साल में 23 गुना रिटर्न... अब वेंचुरा को दिखी इस स्टॉक में बड़ी रैली, एक्सपर्ट बोले- खरीदें!
AajTak
घरेलू ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज मल्टीबैगर स्टॉक ब्लैक बॉक्स लिमिटेड पर पॉजिटिव बनी हुई है, जिसने पिछले पांच सालों में निवेशकों को 23 गुना रिटर्न दिया है. घरेलू ब्रोकर को लगता है कि विकास को बढ़ावा देने के लिए अपनी नई रणनीति के कारण इसमें और दमखम बाकी है.
शेयर बाजार में पिछले कुछ सालों के दौरान छोटी कंपनियों के शेयरों ने खूब पैसा बनाकर दिया है. ऐसा ही एक शेयर ब्लैक्स बॉक्स (Black Box Share) का है, जिसने सिर्फ 5 साल में निवेशकों के पैसे को 23 गुना कर दिया है. अब इसमें और तेजी देखी जा रही है. वेंचुरा का कहना है कि इस शेयर में शानदार रैली आने के संकेत मिल रहे हैं. ऐसे में निवेशकों को यह शेयर अच्छा प्रॉफिट दे सकता है.
घरेलू ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज मल्टीबैगर स्टॉक ब्लैक बॉक्स लिमिटेड पर पॉजिटिव बनी हुई है, जिसने पिछले पांच सालों में निवेशकों को 23 गुना रिटर्न दिया है. घरेलू ब्रोकर को लगता है कि विकास को बढ़ावा देने के लिए अपनी नई रणनीति के कारण इसमें और दमखम बाकी है. ब्लैक बॉक्स अपने ग्राहकों को कनेक्टिविटी समाधान, डेटा सेंटर समाधान, एंटरप्राइज़ नेटवर्किंग, न्यू वर्कप्लेस सॉल्यूशन, साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशन, टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स सॉल्यूशन और परामर्श सर्विस समेत डिजिटल इंफ्रा जैसी चीजें प्रोवाइड कराता है.
क्या करने वाली है कंपनी? वित्त वर्ष 24 में बिक्री में मामूली तेजी के बावजूद ब्लैक बॉक्स (Black Box) अपने अगले विकास चरण के लिए तैयार है. कंपनी को उम्मीद है कि इसकी पाइपलाइन बढ़कर 3 बिलियन डॉलर हो जाएगी और इसका लक्ष्य 25 प्रतिशत की ट्रांसफर रेट हासिल करना है. वेंचुरा ने कहा कि इसने टॉप 300 कस्टमर्स पर ध्यान केंद्रित करके और कम लाभ वाले लॉन्ग-टेल कस्टमर्स से बाहर निकलकर अपनी रणनीति को नया रूप दिया है.
मार्च से दिया 325 फीसदी का रिटर्न शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान ब्लैक बॉक्स लिमिटेड के शेयर 2.5 प्रतिशत बढ़कर 691.85 रुपये पर पहुंच गए, जिससे कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 11,500 करोड़ से अधिक हो गया है. गुरुवार को पिछले कारोबारी सत्र में शेयर 674.95 रुपये पर बंद हुआ था. ब्लैक बॉक्स लिमिटेड के शेयरों ने मार्च 2024 में अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 210.10 रुपये से 325 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई है.
पांच साल में 23 गुना हुआ पैसा जनवरी 2020 में लगभग 30 रुपये के स्तर से पिछले पांच साल में स्टॉक ने 2,300 प्रतिशत की शानदार छलांग लगाई है. इसका मतलब है कि अगर किसी ने पांच साल पहले स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो निवेश का मौजूदा वैल्यूवेशन अब 23 लाख रुपये हो जाता. वेंचुरा को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 में 6,281.6 करोड़ रुपये से 8 प्रतिशत की सीएजीआर से राजस्व बढ़कर वित्त वर्ष 2027 तक 7,996 करोड़ रुपये हो जाएगा.
कंपनी के रेवेन्यू में होगा इजाफा रेवेन्यू वित्त वर्ष 2027 तक 15 प्रतिशत सीएआरजी से बढ़कर 1,994 करोड़ रुपये हो जाएगा, क्योंकि यह मुख्य रूप से उत्तरी अमेरिका और भारत में डेटा केंद्रों पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रहा है. टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट प्रोवाइडर वर्टिकल वर्तमान में कुल रेवेन्यू में 12 से 13 प्रतिशत का योगदान देता है और उम्मीद है कि इसमें तेजी आएगी. राजस्व के वित्त वर्ष 2027 तक 9 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़कर 982 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.