5 दिन... ₹41000Cr की कमाई, Reliance में पैसे लगाने वालों की हो गई मौज
AajTak
Sensex की टॉप-10 कंपनियों में से छह कंपनियों को बीते सप्ताह जोरदार फायदा हुआ है और इस मामले में मुकेश अंबानी की Reliance नंबर-1 पर रही है. वहीं TCS, HDFC Bank, SBI और ICICI Bank की मार्केट वैल्यू घट गई है.
बीता सप्ताह शेयर बाजार (Stock Market) के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन इसके बावजूद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 524.04 अंक या 0.66 फीसदी की बढ़त में रहा, वहीं सेंसेक्स की टॉप-10 में से छह कंपनियों के निवेशकों की दौलत में भी इजाफा हुआ. एक ओर जहां मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस (Reliance) में पैसे लगाने वालों ने पांच दिन में ही 41000 करोड़ रुपये से ज्यादा छाप डाले, तो वहीं टाटा ग्रुप की TCS से लेकर HDFC Bank, SBI तक को तगड़ा घाटा हुआ.
रिलायंस समेत 6 कंपनियों को फायदा पिछले सप्ताह सेंसेक्स की Top-10 Firms में से चार बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू घटी. इन कंपनियों में जहां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप कंबाइंड रूप से 96,605.66 करोड़ रुपये घट गया. वहीं रिलायंस समेत भारती एयरटेल, इंफोसिस, आईटीसी, एलआईसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर की मार्केट वैल्यू संयुक्त रूप से 82,861.16 करोड़ रुपये बढ़ गई. सबसे ज्यादा फायदे में रिलांयस के निवेशक रहे, जबकि सबसे ज्यादा घाटा एचडीएफसी बैंक के निवेशकों को हुआ है.
मुकेश अंबानी की कंपनी का जलवा मार्केट वैल्यू के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी मुकेश अंबानी की Reliance Industries का मार्केट कैपिटलाइजेशन पांच कारोबारी दिनों में बढ़कर 16,93,373.48 करोड़ रुपये हो गया और इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में पैसे लगाने वालों की दौलत में 41,138.41 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. इसके बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप (HUL MCap) 15,331.08 करोड़ रुपये बढ़कर 5,65,194.18 करोड़ रुपये हो गया, जबकि LIC Market Cap 13,282.49 करोड़ रुपये बढ़कर 5,74,689.29 करोड़ रुपये हो गया.
इंफोसिस समेत ये कंपनियां फायदे में रहीं अपने निवेशकों को फायदा कराने वाली अन्य कंपनियों की बात करें, तो आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस की मार्केट वैल्यू (Infosys Market Value) 9,031.19 करोड़ रुपये बढ़कर 8,04,834.34 करोड़ रुपये हो गई. इसके अलावा ITC MCap 3,878.63 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 6,03,064.44 करोड़ रुपये और Bharti Airtel का एमकैप 199.36 करोड़ रुपये बढ़कर 9,10,934.58 करोड़ रुपये हो गया.
HDFC-SBI ने कराया घाटा अब बात करते हैं निवेशकों का घाटा कराने वाली कंपनियों के बारे में, तो बीते सप्ताह इस लिस्ट में सबसे आगे HDFC Bank रहा. इसका मार्केट कैप 37,025.46 करोड़ रुपये घटकर 13,37,919.84 करोड़ रुपये रह गया. वहीं ICICI Bank MCap 29,324.55 करोड़ रुपये की कमी के साथ 8,93,378.50 करोड़ रुपये, TCS MCap 24,856.26 करोड़ रुपये घटकर 14,83,144.53 करोड़ रुपये और SBI Market Cap 5,399.39 करोड़ रुपये गिरकर 7,08,168.60 करोड़ रुपये रह गया.
नंबर-1 पर रिलायंस का दबदबा रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में नंबर-1 पर अपना दबदबा कायम रखा है. वहीं मुकेश अंबानी की कंपनी के बाद मार्केट वैल्यू के हिसाब से टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, एलआईसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा.
Gold-Silver Price Today: 500 रुपये महंगी हुई चांदी, सोने की कीमतों में भी उछाल, जानें आज क्या है रेट
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, गुरुवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 77079 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (शुक्रवार) सुबह महंगा होकर 77469 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमत में उछाल आया है.