
35 सालों में मिटी तीनों खान्स के बीच दूरियां, आमिर बोले- मतभेद थे...अब कर सकते हैं साथ काम
AajTak
आमिर ने बताया कि शुरुआत में वे एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे, तीनों खान्स के बीच जबरदस्त टेंशन हुआ करती थी. धीरे-धीरे वक्त के साथ तीनों के बीच की दूरियां मिटीं. आमिर ने बताया कि सलमान-शाहरुख से उनके झगड़े भी हुए हैं.
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट बेबाकी से अपने दिल की बात कह देते हैं. हाल ही में उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान से अपने रिश्ते को लेकर नया खुलासा किया है. उन्होंने माना है कि एक वक्त पर तीनों के बीच राइवलरी हुआ करती थी. हालांकि बाद में तीनों के बीच एक अच्छा बॉन्ड क्रिएट हो गया.
आमिर ने बताया कि शुरुआत में वे एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे, तीनों खान्स के बीच जबरदस्त टेंशन हुआ करती थी. धीरे-धीरे वक्त के साथ तीनों के बीच की दूरियां मिटीं. आमिर ने बताया कि सलमान-शाहरुख से उनके झगड़े भी हुए हैं.
तीनों खान्स के बीच थी दुश्मनी
जस्ट टू फिल्मी से बातचीत में आमिर बोले- हां, बिल्कुल हमारे बीच टेंशन्स हुआ करते थे. आप क्या पूछ रहे हैं? हम में से हर कोई दूसरे से दो कदम आगे निकलना चाहता था. क्या इसे ही आप राइवलरी नहीं कहते? तो, ये तो था ही.
हालांकि ये दोस्ताना और हेल्दी कम्पीटीशन की तरह लगता था, आमिर ने समझाया कि कैसे उनके बीच झगड़े भी हुए हैं. आमिर बोले कि 'मुझे लगता है कि उनमें से कई को मीडिया में भी अच्छी तरह से रिपोर्ट किया गया है. ऐसा नहीं है कि मैं यहां कुछ नया कह रहा हूं. असहमति हुई है. लेकिन ये चीजें दोस्तों के बीच होती हैं, है न? चाहे कोई भी रिश्ता हो, दोस्ती के साथ-साथ असहमति भी होगी.'
हालांकि वो सभी उस फेज से बाहर निकल आए हैं. आमिर ने बताया कि अब तीनों के बीच बहुत अच्छा तालमेल है. वो बोले कि 'हमें साथ आए 35 साल हो गए हैं. हम एक ही साल, 1965 में पैदा हुए थे, और हमने लगभग एक ही समय में डेब्यू भी किया था. अब, वो राइवलरी नहीं रही. मुझे नहीं लगता कि शाहरुख, सलमान या मैं अब इसे उस तरह से देखते हैं. 35 सालों तक एक साथ रहने के बाद, हमारे बीच गर्मजोशी और दोस्ती की भावना है, जो अब पहले से कहीं ज्यादा साफ हो गई है. अब हम एक-दूसरे के साथ बहुत सहज हैं.'

सलमान खान ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. उनके घर की बालकनी और खिड़कियाँ बुलेट प्रूफ शीशे से ढंक दी गई हैं. सरकार ने उन्हें वाई-प्लस सुरक्षा दी है, जिसमें 12 पुलिसकर्मी और 2-4 कमांडो शामिल हैं. इसके अलावा, 40 बाउंसर्स और प्राइवेट सुरक्षा गार्ड भी तैनात हैं. हालांकि, इतनी सुरक्षा के बावजूद सलमान ने खुद को घर और काम तक सीमित रखने का बयान दिया है. VIDEO

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक 'अजय: दी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' का टीज़र रिलीज़ हो गया है. फिल्म में अनंत जोशी योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाते नज़र आएंगे. इस फिल्म में योगी के बचपन से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने तक की यात्रा दिखाई जाएगी. फिल्म में परेश रावल और पवन मल्होत्रा जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं.