35 फुट का ऑफिस और 1,764 करोड़ रुपये का टर्नओवर, जानें कहां चल रहा था खेल
Zee News
खुफिया जानकारी मिलने पर विभाग ने 16 अप्रैल को चामुंडा बुलियन के दक्षिण मुम्बई के झावेरी बाजार तथा अन्य जगहों पर स्थित परिसरों पर छापा मारा. ये वे जगहें थीं, जिसके बारे में जीएसटी विभाग के पंजीकरण में जिक्र नहीं किया गया था.
मुम्बई: महाराष्ट्र के जीएसटी विभाग ने एक बुलियन कंपनी के बहुत ही छोटे ऑफिस पर छापा मारा, जहां से करीब दस करोड़ रुपये नगद बरामद हुये. इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात यह रही कि मात्र 35 फुट के कमरे में ऑफिस चलाने वाली कंपनी का टर्नओवर 1,764 करोड़ रुपये है. खुफिया जानकारी मिलने पर विभाग ने 16 अप्रैल को चामुंडा बुलियन के दक्षिण मुम्बई के झावेरी बाजार तथा अन्य जगहों पर स्थित परिसरों पर छापा मारा. ये वे जगहें थीं, जिसके बारे में जीएसटी विभाग के पंजीकरण में जिक्र नहीं किया गया था.
विभाग ने इसके बाद 20 अप्रैल को एक ऐसी ही गुप्त परिसर पर छापा मारा, जहां 9.78 करोड़ नगद और 13 लाख रुपये की 19 किलोग्राम वजन की चांदी की ईंटें बरामद की गयीं. ये पूरी रकम और चांदी छोटे से कमरे की दीवारों और फर्श के नीचे छुपा कर रखी गयी थी.