गोवा में इस क्रिसमस गोमांस पर संकट, गौरक्षकों के खिलाफ हड़ताल पर कुरैशी व्यापारी
Zee News
Goa Christmas Beef News: गोवा में इस क्रिसमस पर गोमांस की आपूर्ति का संकट है, क्योंकि गोरक्षकों की बढ़ती घटनाओं के कारण व्यापारियों ने हड़ताल कर दी है. कुरैशी मीट ट्रेडर्स एसोसिएशन ने 23 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था. एसोसिएशन ने तब तक हड़ताल जारी रखने की कसम खाई है जब तक सरकार व्यापारियों की सुरक्षा की गारंटी नहीं देती.
Goa Beef supply crisis: गोवा इस क्रिसमस पर गोमांस की आपूर्ति के संकट का सामना कर रहा है. दरअसल, ईसाई आबादी वाले राज्य में व्यापारियों ने गौरक्षकों की बढ़ती घटनाओं के विरोध में हड़ताल कर दी है. कुरैशी मीट ट्रेडर्स एसोसिएशन ने 23 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर हड़ताल की शुरुआत की और घोषणा की कि जब तक सरकार उनकी सुरक्षा संबंधी मांगों पर ध्यान नहीं देती, तब तक वे अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे.
बिहार में मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने शनिवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार सियासी हमला बोला. राजद नेता के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'थका हुआ मुख्यमंत्री' बताए जाने पर सदा ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने ही तेजस्वी यादव को दो बार डिप्टी सीएम बनाया, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए.